रविवार, 11 अगस्त 2024

जीवन की दशा और दिशा बदल सकते हैं यह मंत्र

 

पी. ए. बाला

कभी कभी जीवन में बहुत कष्ट बाधा आती है, हम लाख अच्छा कर लेवें, लोग हमसे खुश नही रहते, हमारे कार्य से संतुष्ट नही होते, पीठ पीछे हमारी बुराइयां करते हैं, हमारे कार्यों में बाधा करते हैं । हमारी पूरी ज़िंदगी अपने आपको दूसरे लोगों को मनाने समझाने उनके सामने अपने आपको सही साबित करने में पूरी हो जाती है, हमारे कई शुभ कार्य अनेक लोगों की वजह से अटके पड़े होते हैं, हम ऐसे कार्यक्षेत्र में होते हैं जहाँ हमारी वाणी और व्यक्तित्व ही सब कुछ है , किसी वजह से हम अगर अपना प्रभाव जमाने में नाकाम होते हैं तब सामने वाला हमपर हावी होता है, हमारी अच्छी बातें किसी के सामने नही आ पाती और लोगों में सिर्फ हमारी बुराइयां ही प्रचलित हो जाती है , कई बार ग्रह-गोचर की वजह से भी कई बार ऐसी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थितियों से उबरने के लिए आज मैं आपको 2 अति तीव्र प्रभावकारी मन्त्र बता रहा हूँ, जो आपकी किसी भी कार्य सिद्धि के लिए सहायक है और लोगों पर अपना प्रभाव व आकर्षण जमाने में बेहद असरकारक है । इन मंत्रों को जप करने का कोई कठोर नियम नही है, यह स्वयं सिद्ध मन्त्र हैं, इसीलिए इनको सिद्ध करने की आवश्यकता नही है, थोड़ी संख्या में जप करने से यह प्रभाव दिखाने लगते हैं । शुरुआती दौर में आप इसे 21 बार प्रति मन्त्र ही प्रतिदिन करते हैं, तब भी यह अपना प्रभाव दिखाने में सक्षम हैं। आप इन्हें अपनी नित्य पूजा में शामिल कीजिये, यह आपको लाभ देंगे । मंत्र इस प्रकार हैं :

.
कार्य सिद्धि मन्त्र : 21 बार रोज
ॐ नमो राजा प्रजा मोहिनी मम सर्व कार्यम् कुरू कुरू स्वाहा ।।
.
सर्वजन वशी*करण मंत्र : 21 बार रोज
ॐ नमः शक्तिरूपाय सर्वजनम् मे वश्यम् कुरु कुरु स्वाहा ।।

सर्व कार्यसिद्धि तंत्रोक्त उपाय

 


पी. ए. बाला

आज आपको ऐसे सरल तंत्रोक्त यांत्रिक उपाय बता रहा हूँ जो कि सर्व कार्यसिद्धि के लिए है, यह करने में बेहद सरल और सात्विक है। एक सफेद कागज़ पर हरे रंग की स्याही से चित्र में बताया यंत्र बना लीजिए, उसे फोल्ड करके एक मिट्टी की छोटी कलसी (लोटा) में आधा सेंधा नमक भर लेवें, फिर यह यंत्र उसमें रख देवें, उसके ऊपर फिर सेंधा नमक डाल कर पूरा भर देवें , ऊपर मिट्टी के बने ढक्कन से उसका मुँह बन्द करके, काले कपड़े से उसका मुँह बांध देवें , और संध्या समय किसी सुनसान जगह पर गाढ़ देवें , पलट कर आ जाएं , पीछे मुड़ कर न देखें । इस प्रयोग को किसी भी दिन किया जा सकता है । यह यंत्र मैंने हिंदी की गणित में बनाया है, आप चाहें तो आप यह अंग्रेजी गणित में भी बना सकते हैं । यह प्रयोग सभी प्रकार की कामनाओं की सिद्धि अभिलाषा पूर्ण करने में सहायक है , करके देखें अवश्य लाभ मिलेगा ।

पति पत्नी की समस्याओं के लिए यंत्र

 

पी. ए. बाला

जिन भी पति-पत्नि के संबंध परस्पर खराब हैं, नित्य क्लेश हो किसी न किसी बात पर लड़ाई चलती रहती हो, आपस में सामंजस्य की कमी हो, मामला तलाक तक पहुंच रहा हो, और आप अपना परिवार बचाना चाहते हों, तो यह यंत्र-मन्त्र प्रयोग करके देखिए , आपको निश्चित लाभ होगा । यंत्र आप किसी भी दिन किसी भी समय बना सकते हैं, इसके लिए आपको सफेद रंग के कागज़ पर हरे स्याही के पेन से चित्र में दिखाया यंत्र बनाना है, यंत्र में मन्त्र और शीर्षक (टाइटल) भी लिखा है, वह आपको नही लिखना है, कागज़ पर आपको सिर्फ यंत्र बनाना है, यंत्र बनाने के बाद आप इसे फोल्ड करके अपने पर्स, बैग में रख सकते हैं , साथ में दिया गया मन्त्र आपको नित्य 7-7 बार सवेरे उठने के तुरंत बाद और और रात को सोते समय करना है । पति अगर अपनी पत्नि के लिए मन्त्र जप कर रहे हैं तो मन्त्र जपने से पहले पत्नि का नाम लेवें व पत्नियां अपने पति का नाम लेवें । जप से पूर्व नाम सिर्फ एक बार लेना है, फिर 7 बार मन्त्र का जप करना है ।

.
यह मन्त्र-यंत्र प्रयोग पति-पत्नि में परस्पर प्रीति व आकर्षण बढ़ाने के लिए अत्यंत कारगर है , इसे पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी ।

नौकरी पाने का यंत्र

 


आजकल की मुख्य समस्याओं में एक प्रमुख समस्या है नौकरी रोजगार की समस्या, युवा पढ़ लिखने के बाद भी एक अच्छी नौकरी प्राप्त नही कर पा रहे हैं, मिल भी जाती है तो उस पर अनवरत नही रह पा रहे , किसी कारणवश नौकरी छूट जाती है । नौकरी की समस्या बहुत गंभीर समस्या है, क्योंकि नौकरी के अभाव में कर्ज बढ़ जाता है, मानसिक तनाव भी चरम पर होता है , इस समस्या से निजात पाने के लिए एक यंत्र का सरल उपाय है , आप करके देखिए , निश्चित लाभ होगा । यंत्र और विधि इस प्रकार है :-
.
इस यंत्र को बनाने में किसी भी प्रकार की धार्मिक क्रियाविधि , मन्त्र जप, प्रार्थना व दिन समय वार की कोई पाबंदी नही है, इसे आप किसी भी समय व दिन बना सकते हैं । साधक को एक छोटे सफेद कागज़ पर यह मन्त्र बनाना है । चित्र में दिए यंत्र के अनुसार सबसे पहले आपको 16 चौखाने बनाने हैं , फिर इसमें किसी भी क्रम में कैसे भी आपको दिखाई गई संख्याएं भरनी है । चित्र में हिंदी गणित का इस्तेमाल किया गया है , आप चाहे तो अंग्रेजी गणित का प्रयोग कर सकते हैं जो इस प्रकार से होगी : -
18 27 39 50
10 37 42 6
22 52 26 18
3/105 - - -
अंतिम पंक्ति में चित्रानुसार तीन खाने खाली रहेंगे । इस यंत्र को आप काली, लाल, हरी, नीली स्याही के पेन से बना सकते हैं । इस यंत्र को बनाने के बाद आपको यह यंत्र अपनी शर्ट की जेब में अथवा पर्स में रखना है। नौकरी अथवा किसी भी प्रकार का जॉब मिलने के बाद आपको यंत्र को अपने घर में किसी भी साफ जगह रखना है ।
.
इस तरह के उपाय अगाध श्रद्धा पर फलित होते हैं , अतः अपने मन में पूरी श्रद्धा से इस उपाय को करें, भगवान आपको आपके कार्य में निश्चित सफल करेंगे ।
.
कंप्यूटर से बना कर प्रिंट न निकालें , इसे हाथ से बनाएं क्योंकि इससे आपकी ऊर्जा और आपकी इच्छा बनाते समय ब्रह्मांड की ऊर्जा को संदेश भेज रही होती है , जिससे आप कनेक्ट होते हैं और कार्य शीघ्र होने में आसानी होती है , और दैवीय कृपा की प्राप्ति भी होती है ।

शनिवार, 3 अगस्त 2024

Opens the blocked veins of the body from heel to head

 एडी से चोटी तक शरीर की ब्लाक नसों को खोले –

ज़रूरी सामान 

1gm दाल चीनी

10 gm काली मिर्च साबुत

10gm तेज पत्ता

10gm मगज

10 gm मिश्री डला

10 gm अखरोट गिरी

10gm अलसी

टोटल 61gm सभी सामान रसोई का ही है

बनाने की विधि 

सभी को मिक्सी में पीस के बिलकुल पाउडर बना ले और 6gm की 10 पुड़िया बन जायेगी

एक पुड़िया हर रोज सुबह खाली पेट नवाये पानी से लेनी है और एक घंटे तक कुछ भी नही खाना है चाय पी सकते हो ऐड़ी से ले कर चोटी तक की कोई भी नस बन्द हो खुल जाएगी हार्ट पेसेंट भी ध्यान दे ये खुराक लेते रहो पूरी जिंदगी हार्टअटैक या लकवा से नही मरेगा गारंटीड।

(Must Read चाहे 90% हार्ट ब्लॉकेज (Heart Blockage) ही क्यों ना हो, ये अद्भुत उपाय पुरे शरीर के सभी ब्लॉकेज को बाहर निकाल फेकेगा )

इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है ।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

शारीरिक मानसिक समस्या से निजात दिलाता है यह पौधा

 लेखक - नजूमी जी

हालांकि आधुनिक दौर में इन बातों का कोई मूल्य नहीं है परंतु फिर भी कई बार जिनकी शरीर की और आभामंडल कमजोर होती है और जब भी वह कभी नकारात्मक जगह से गुजरते हैं तो ऐसे समय में कुछ लोगों में कुछ शारीरक तथा मानसिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उनमें से एक समस्या यह है कि शरीर का रक्तचाप या तो अत्यधिक धीमा हो जाना या फिर शरीर का रक्तचाप अत्यधिक उच्च हो जाना और तथा आंखों में लाली शरीर में कंपन और अत्यधिक तेज बुखार हालांकि यह अचानक से ही आता है और फिर चला जाता है दवाइयां ली जाती हैं परंतु फिर भी जैसे ही अचानक किसी प्रकार की नकारात्मक विचारों का अनुभव हो इस समय तुरंत तेज बुखार उठना है और इसे देसी गांव की बोली में भूतिया बुखार भी कह देते हैं यानी की दवाई इत्यादि बहुत करने के बाद भी अचानक से तेज बुखार उठ जाना चेहरे पर लाल लाल रंग के धब्बे तथा बेवजह मुंह से कुछ ना कुछ बोलने लग जाना जो की शरीर की समस्या के साथ-साथ ही मानसिक समस्या भी प्रतीत होती है यह एक प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का ही प्रभाव होता है।

इस पौधे को अपा मार्ग या फिर चिरचिटामूल कहते हैं और यह उत्तर भारत में लगभग हर जगह पर सड़क के किनारे देखने को मिल जाता है आयुर्वेद में कम से कम 20 बीमारियों में जैसे की पेट की चर्बी अत्यधिक मोटापा लीवर की बीमारियां पित्त की पथरी तथा गुर्दे के रोग इत्यादिक मैं प्रयोग होता है और इसके साथ ही तंत्र में भी प्रयोग होता है तंत्र का मतलब यह नहीं है कि कि किसी प्रकार का सिर्फ कोई खास अनुष्ठान परंतु दर्द का अर्थ यकि किसी प्रकार का सिर्फ कोई खास अनुष्ठान परंतु तंत्र का अर्थ यह है कि जो यह संसार की प्रकृति है यह एक तंत्र है और प्रकृति द्वारा उपलब्ध चीजों को किस प्रकार से प्रयोग ला सके असल में यही तंत्र है और इस तंत्र के अंतर्गत संसार का वह प्रत्येक काम जो मनुष्य की भलाई के लिए है वह सभी के सभी तंत्र ही हैं जैसे की खेती किसानी आयुर्वेद या फिर प्रकृति द्वारा उत्पन्न खनिजों का प्रयोग करके उन्हें लोहा सोना पत्थर इत्यादि में दवाइयां में मनुष्य की भलाई में प्रयोग लाना असल में तंत्र की परिभाषा मूल रूप से यह है, लेकिन लेकिन हम तंत्र को कुछ अलग ही नाम से मानकर बैठे हैं मूल रूप से देखा जाए और एक अलग नजरिए से देखा जाए प्रकृति द्वारा प्राप्त लोहा एक प्रकार का तंत्र है और उसका प्रयोग करके जो चीज बनाई जाती हैं वह यंत्र है और उसे जिस प्रकार की ऊर्जा जैसे मनुष्य प्रयोग में लाता है मनुष्य की प्रयोग की शक्ति ही मंत्र है या अगर वह स्वचालित है तो वह सॉफ्टवेयर की ऊर्जा शक्ति ही मंत्र है यानी की तंत्र मंत्र यंत्र की यह एक सरल परिभाषा जो कि आम एक इंसान को समझ आ सके मैं पेश करने की कोशिश की है।

हालांकि अपने मूल बात पर चलें जिसे मैं जिक्र किया था अगर किसी व्यक्ति को उपरोक्त प्रकार की शारीरिक मानसिक समस्या जिसमें की तेज बुखार और आंखों में लाली और मानसिक विकार जिसकी मैं चर्चा सबसे पहले की है, ऐसे में अपामार्ग
 इस पौधे के 7 पत्ते परमपिता परमात्मा प्रकृति को विनय पूर्वक आज्ञा लेकर पत्ते तोड़कर थोड़ा सा हल्का सा जैसे तंबाकू मसला जाता है ऐसे ही मसलते हुए जब हल्का सा रस निकल स्त्री की बाई कलाई पर और पुरुष हो तो दाईं कलाई पर सीधे हाथ की तरफ थोड़ा सा रगड़े अगर ऐसे किसी प्रकार की समस्या होगी तो नसों में बहुत ही तेज सी महसूस होती है, रगड़ना के पश्चात किसी भी सफेद रंग के रुमाल से रगदे हुए पत्तों को कलाई की नसों पर ही रखकर बांध देने से इस समस्या का समाधान हो जाता है यह प्रयोग दिन में तीन बार जब अत्यधिक समस्या हो और अगर समस्या कम है तो तीन दिन लगातार एक बार बांध देने से समस्या से निजात मिलती है। बढ़ने के लिए कोई तिथि या दिन समय मुहूर्त विचार करने की जरूरत नहीं है समस्या हो तो कभी भी कर सकते हैं।

अनचाहे बालों से हैं परेशान? इन आयुर्वेदिक उपायों की मदद से पाए निजात

लेखक - नजूमी जी

यह प्रयोग हमारे भारत में प्राचीन काल से है लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं है जानकारी के अभाव में जो भी महिलाएं या पुरुष अधिक रोम वाले स्थान को रोमरहित करना चाहते हैं इनका प्रयोग करते हैं और यह प्रयोग भी बहुत ही पीड़ा दायक तथा दर्दनाक भी होता है और बहुत महंगे भी हैं। लेकिन फिर भी आधुनिकता के चक्कर में दर्द सहने को भी तैयार हैं और पैसे खर्च करने को भी तैयार है। भारत के पुरातन समय में कुछ सन्यासी के संप्रदायों में पूरी तरह से सर के बल तथा दाढ़ी का मुंडन यानी की सर और दाढ़ी के बाल रखने की परंपरा नहीं है, किसके साथ ही जैन धर्म में भी सर और दाढ़ी के बाल को नोच कर निकाल देने की परंपरा है। आयुर्वेद में शरीर से स्थाई तौर पर रोम रहित स्थान पानी की कई विधियां हैं परंतु जानकारी का अभाव है।

पुराने समय में जो साधु संत पूरी तरह से सिर के बाल मुड़वा देते थे उनमें से कुछ जो स्थाई रूप से ही गंजा होना चाहते थे निम्नलिखित औषधीय प्रयोग करते थे। हालांकि यह विधियां बहुत ही कम आयुर्वेद जानकारी तक सीमित है जिन औषधीय का प्रयोग करते थे वह निम्नलिखित तौर पर है -: 

(1) ढाक के पत्ते की राख, हरताल वर्किया को केले के जड़ की रस में घोट जिस स्थान पर लगाया जाए वह स्थान सदा के लिए रोम रहित हो जाता है।

(2) हरताल एक भाग, जवाखार 1 भाग , पोस्त छिलका की राख एक भाग, चूना 1 भाग पानी में घोट कर जिस स्थान पर लगाया जाए वह स्थान सदा के लिए रोम रहित हो जाता है।

(3) चुना तथा हरताल सेब का सिरका या फिर गुड़ के सिरके में घोट कर जिस स्थान पर लगाया जाए वह स्थान सदा के लिए रोम रहित हो जाता है।

(4) 70 ग्राम चूना व 10 ग्राम हरताल वर्किया अच्छी तरह से मिलाकर अगर सिर पर लेप किया जाए या जिस स्थान पर रोम हो रोम स्थायी तौर गिर जाते है।

हालांकि ब्यूटी पार्लर या फिर त्वचा से संबंधित संस्थानों में केमिकल युक्त प्लास्टिक के दाने को गर्म करके जो हॉट वैक्सिंग की जाती है उस दर्दनाक पीड़ा भी होती है और रोम क्षिद्र को हानि होती है जिसकी वजह से गर्मी में पसीना ना आने की वजह से शरीर में त्वचा में अनेकों प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं या त्वचा में लाल लाल दाने हो जाते हैं और जो बाद में की काले रंग के पड़ जाते हैं त्वचा को नुकसान होता है प्रकृति ने हमें रोम छिद्र तथा रोम हमारी त्वचा की सुरक्षा के लिए दिए हैं।

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...