ताकि न रहें चिपचिपे बाल
क्या आप बेजान, चिपचिपे और अतिरिक्त तैलीय बालों से परेशान हैं? अगर हां, तो हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के बताए इन उपायों को अपनाएं और बालों को दें नया जीवन।
1. रुई या कॉटन बॉल को गुलाबजल में भिगोकर बालों की जडों में लगाएं। इससे उनकी चिकनाई कम होगी।
2. हार्ड पर्मिग और हानिकारक केमिकल के प्रयोग से बालों को बचाएं। यह सीजन किसी भी प्रकार के प्रयोग का नहीं है। इसलिए अपने बालों की घरेलू देखभाल करें। उनकी क्लीनिंग सही तरीके से करें।
3. मुलतानी मिट्टी में हलका गर्म पानी डालकर पेस्ट बनाएं। फिर थोडा सा नीबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद बाल धो लें।
4. 2 बडे चम्मच दही, एक छोटा चम्मच शहद और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बालों में नई जान आ जाएगी और वे मजबूत भी बनेंगे।
5. बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए प्रोटीन से भरपूर आहार लें, क्योंकि प्रोटीन की कमी से बालों की रंगत खत्म हो जाती है और वे बेजान व चमकरहित हो जाते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured post
इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं
महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं। तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...
-
कलौंजी-एक रामबांण दवाः- मिस्र, जोर्डन, जर्मनी, अमेरीका, भारत, पाकिस्तान आदि देशों के 200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में 1959 के बाद कलौंजी पर...
-
लेखक - पी. ए. बाला पांच मोगरे के फूलों को दही में डूबा कर निकाल लेवें और धूप में पूर्ण तरीके से सुखा लेवें, जब यह पूरी तरह सूख जाए तब आप इसक...
-
लेखक - पी. ए. बाला यह योगिनी प्रयोग है, इसमें आपकी समस्या का समाधान स्त्री अथवा पुरुष कोई भी किसी भी रूप में आकर कर जाएगा, अब इस प्रयोग के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें