मंगलवार, 2 नवंबर 2010

बालों को हटाना

बालों को हटाना
चिकित्सा :
1. थूहर : थूहर का दूध, बालों को जड़ से उखाड़कर लगाने के बाद दुबारा बाल नहीं उगते हैं।
2. कुसुम्बा : कुसुम्बा के तेल की मालिश करने से अनचाहे बाल थोड़ी ही देर में उड़ जाते हैं।
3. शंख-भस्म (शंख की राख) : 50 ग्राम शंख-भस्म, 10 ग्राम हरताल बिर्कया आदि को लेकर बारीक पीसकर रख लें। इसे आवश्कतानुसार लेकर पानी के साथ मिलाकर सिर पर लेप करने से बाल उड़ जाते हैं।
4. अजवायन : खुरासानी अजवायन और अफीम आधा-आधा ग्राम लेकर सिरके में घोट लें और इसे बालों में लगाने से बाल उड़ जाते हैं।
5. हल्दी : अगर शरीर में कही भी अनचाहे बाल उगें हो तो हल्दी का लेप लगायें।

2 टिप्‍पणियां:

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...