होली के उल्लास और हुड़दंग में लोग रंग लगा तो लेते हैं परंतु फिर  शुरू होती है मशक्कत रंग निकालने की। इसी के चलते कई लोग होली के रंग से डरते हैं।  डर की एक वजह यह भी है कि आजकल मार्केट में मिलने वाले रंगों में कई तरह के केमिकल  मिले रहते है। 
जिससे रंग आसानी से निकलते नहीं हैं और वह हमारी  स्किन को  खराब कर देते हैं। यूं तो  रंग निकालने के लिए सभी कई तरह के नुस्खे  अपनाते हैं। लेकिन कुछ नुस्खे ऐसे हैं जो आपकी स्किन को खराब होने से बचाएंगें । 
- होली खेलने से पहले खासतौर पर अपने हाथ-पैर, चेहरे, बालों और  शरीर पर अच्छे से  नारियल या सरसों का तेल या कोई लोशन लगा लें।
-  आंखों में रंग या गुलाल गिरने पर आंखें तुरंत ठंडे पानी से धोएं ध्यान रखें कि  आंखों को ज्यादा मसले नहीं। इससे जलन होने लगेगी। गुलाब जल डालें। आराम  मिलेगा।
- नहाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं।  त्वचा पर भिगोई हुई मुल्तानी मिट्टी लगाएं और थोड़ी देर सूखने दें। फिर उसे धो लें।  इससे रंग छुड़ाने में काफी मदद मिलेगी।
- बेसन, मीठा तेल और मलाई को  पानी में मिलाकार पेस्ट बना लें। इसे शरीर पर लगा लें और सुखने के बाद धो  लें।
- सबसे पहले कपड़ों और सिर से जितना सूखा रंग झाड़ सकते हैं,  निकाल दें। उसके बाद सूखे, मुलायम कपड़े से रंग साफ कर लें। रंग को आहिस्ता से  छुड़ाएं ज्यादा जोर से रगडऩे पर त्वचा में जलन होने लगती है और अधिक रगड़ से त्वचा  छिल भी जाती है।
- नींबू का रस और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे  लगाएं, फिर नहा लें। इससे भी रंग उतर सकता है।
- नारियल के तेल या  दही से त्वचा को धीरे-धीरे साफ  कर सकते हैं।
- सिर से कलर निकालने  के लिए बेसन या दही-आंवले (एक रात पहले भिगोकर रखे आंवले) से भी सिर धो सकते हैं।  इसके बाद बालों में शेंपू करें।
- नहाने के बाद त्वचा रुखी हो जाती  है ऐसे में चेहरे पर मॉइश्चराइजर और हाथ-पैरों में बॉडी लोशन लगाएं या सबसे अच्छा  है घरेलू उबटन का भी उपयोग करें।
बस फिर हो जाइए तैयार जमकर होली  खेलने के लिए...होली के रंगों के साथ अपनी खुशियों को दोगुना करने के  लिए।
शुक्रवार, 18 मार्च 2011
नुस्खाः चुटकी बजाते ही छूटेगा होली का रंग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured post
इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं
महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं। तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...
- 
एक अरंडी का बीज लेकर छिलका निकाल कर अच्छी तरह से चबाकर 300ml चाय के जैसे गर्म पानी के साथ पहले दिन एक बीज, दूसरे दिन दो बीज इसी प्रकार 7 द...
- 
नजूमी जी की कलम से - दुनियावी इंसान चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो - चाहे वह मुल्क का बादशाह ही क्यों ना हो या कोई बहुत आला मर्तबा रखने वाल...
- 
लेखक - पी. ए. बाला जो भी व्यक्ति धन संबंधी , कर्ज़ संबंधी परेशानियों से गुज़र रहे हैं । वह व्यक्ति नित्य प्रातः 3:00-3:30 बजे उठ कर अपने पलंग ...
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें