मंगलवार, 23 अगस्त 2011

झंझटो से बचें, अपनाएं खूबसूरती के लिए नानी के ये नुस्खे

हर लड़की चाहती है कि वह खूबसूरत दिखे। उसकी त्वचा स्वस्थ और दमकती हुई हो। इसीलिए वे अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए नए प्रयोग करने से भी पीछे नहीं हटती हैं। लेकिन त्वचा विशेषज्ञ व हमारी दादी व नानी भी यही सलाह देती हैं कि कास्मेटिक व सिथेंटिक्स प्रोडक्टस का उपयोग कम से कम करना चाहिए। कहते है घरेलु नुस्खे अपनाने से स्किन में नेचुरल शाइनिंग आ जाती है। इसीलिए ज्यादा कास्मेटिक्स के झंझटो से बचे व इन घरेलु उपाय को अपनाकर पाएं नेचुरल ग्लो।

- शहद में नींबू मिलाकर लगाएं

- मुलतानी मिट्टी को पानी में घोलकर लगाएं।

- बेसन का उबटन लगाएं।

- कच्चे दूध से फेस पर मसाज करें।

-नारियल पानी खूब पीएं।

- मौसमी का, ज्वार का रस पीएं।

- नीबू डालकर नहाएं या शरीर पर काली-चिकनी मिट्टी का लेप करे।

- अनावश्यक साबुन, शैंपू, केमिकल युक्त चीजें काम में नहीं लें।

- सिंथेटिक वस्तुएं इस्तेमाल नहीं करें।

- लंबे समय तक ए.सी. का प्रयोग नहीं करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...