गुरुवार, 4 अगस्त 2011

कहीं सांप काट लें तो.... सबसे पहले यह करें !

वर्तमान में चल रहे बारिश के सीजन में जहरीले कीड़ों खाशकर सांप-बिच्छू के काटने का डर बना ही रहता है। घरों में बगीचों या पैड़-पौधों के बीच अचानक ये बेहद जहरीले कीड़े सांप या बिच्छू कभी-कभी घातक रूप से जानलेवा सिद्ध हो जाते हैं। कई बार अंधेरे के कारण हम देख और पहचान भी नहीं पाते कि जिसने हमें काटा है वह सांप जैसा कोई बेहद खतरनाक जानवर भी हो सकता है।

इसलिये यदि पता हो या नहीं हो सांप काटने या काटने की शंका होने पर सबसे पहले व्यक्ति को क्या करना चाहिये यह बहुत महत्वपूर्ण बात होती है। काटने के बाद अगर आपको किसी विषैले सांप के काटने का संदेह हो तो तत्काल यह कार्य करें...

1. उस जगह को तुंरत साबुन पानी से धो कर एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करें।

2. पीडि़त को चलने से रोकें और शरीर में किसी प्रकार की हलचल का न होना शुनिश्चित करें।

3. अगर हाथ अथवा पैर में सांप ने कटा हो तो उसे कपडे के तकिये या अख़बार के सहयोग से स्थिर कर दें, और काटे हुए स्थान से 3-4 इंच उपर एक किसी चीज से बांध दे। ध्यान रहे ज्यादा कस कर न बांधे वरना, वह अंग पूरी तरह बेकार हो सकता है। एक अंगुली आ-जा सके इतनी जगह होनी चाहिए।

4. ऐसी कोई बात न करें जिससे रोगी में भय उत्पन्न हो क्योंकि इससे ब्लड सकुर्लेशन तेज़ हो जाता है और जहर तेजी से फैलता है।

5. यह ध्यान रहे की सांप काटे हुए अंग को ह्रदय से निचे ही रखें।

पुराने ज़माने में जब सांप के जहर को काटने वाले विषरोधी यानी एंटी वेनम की दवाईयां उपलब्ध नहीं थी तब किसी तेज धारदार हथियार से सांप के काटे हुए स्थान पर तत्काल चीरा लगा कर जहर और जहरीला रक्त निकालने का प्रयास किया जाता था। लेकिन इस विधि से संक्रमण  होने का खतरा होता है, तथा आज विषरोधी यानी एंटीवेनम दवाईयां भी बाजार में उपलब्ध हैं।

विशेष: ऊपर बताए गए सारे उपाय प्राथमिक उपचार के हैं, जो कि डॉक्टर उपलब्ध होने से पहले के हैं। चिकित्सा उपलब्ध हो जाने पर चिकित्सक की सलाह से ही कार्य करना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...