बुधवार, 24 अगस्त 2011

मुफ्त में घर बैठें पाएं मासूम खूबसूरती


अगर आप भी अपनी त्वचा को फूलों की तरह तरोताजा व खिला-खिला रखना चाहते हैं तो ठंडे पानी से चेहरे पर छींटे मारें। क्योंकि ठंडा पानी रक्तवाहनियों में संकुचन और फैलाव लाता है, जिससे स्किन कोमल और मृदु बनती है। बिस्तर छोडऩे के साथ ही साथ इस लाजवाब प्रयोग को कीजिये।

ऐसा करने के बाद भी यदि चेहरा निस्तेज लग रहा हो, तो दूध और आइस क्यूबस का उपयोग कीजिए। नैपकिन को इसके मिश्रण में डुबोकर चेहरे पर कुछ मिनट लगाइए।

देर से सोने के कारण आंखों में सूजन आ जाती है। बहुत से लोग रात में सोते समय आई क्रीम लगाते हैं। लेकिन यह असरदायक नहीं होता।

इसकी बजाय नारियल तेल की कुछ बूंदे लेकर हल्के-हल्के मसाज करें। सूजन और काला घेरा दोनों में तत्काल राहत मिलेगी।

नींद पूरी नहीं होने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आंखों के उपर खीरा रखें और 8 से 10 घंटे की नींद लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...