शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018

खेलना छोड़ किताबों से प्यार करने लगेगा आपका बच्चा जब करेगे यह उपाय

सारा ध्यान सिर्फ खेल में और पढाई से बेपरवाह है आपका बच्चा तो डब्लूएसडब्ल्यू में स्टडी टेबल को स्थानांतरित करें या डब्ल्यूएसडब्ल्यू में किताबें लगाएं और ईएनई में खिलौने रख दें
मकर का शनि, द्वादश भावस्थ हो, तब तो शुभ हो सकता है, नहीं तो घर-गृहस्थी वालों को तो खाने तक के लाले पड़ 'सकते' हैं.
आपके शुक्र से नवम में गुरु हो तो आपकी पत्नी की अपने मायके वालों से हमेशा अनबन रहेगी. न खुद जायेगी और न उनका ही आना पसंद करेगी.
अश्विनी नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति को पिता से ज्यादा, अपने मामा से सहारा मिलता है. वैसे अन्य बाहरी लोग भी मददगार होते हैं.
सप्तमस्थ शनि मकर या कुंभ में हो और सूर्य लग्नस्थ हो, तो विवाह में अवश्य ही बाधा आएगी एवं विलम्ब भी अपेक्षित है, वो भी खासा.
मकर का शनि, द्वादश भावस्थ हो, तब तो शुभ हो सकता है, नहीं तो घर-गृहस्थी वालों को तो खाने तक के लाले पड़ 'सकते' हैं.
ईस्ट फेसिंग है तो क्या तोप हो गया! एंट्रेंस E6 हो तो फॅमिली और धंधे, दोनों की गुडविल की धज्जियाँ उड़ा देता है ये प्रवेश द्वार.
N7 का प्रवेश द्वार जवाँ हो रही लड़कियां परिवार की परंपरा और आदर्शों के दायरे से मुक्त हो स्वछंदता के लिये विद्रोही आचरण करती हैं.
कोर्ट केस के लिये वकील तो करें ही, साथ में NW में अशोक स्तम्भ स्थापित करें और एक तलवार टांगें. ये तो विनिंग बेस रेडी हो गया अब.
बुद्ध से द्वादश भाव में राहु का होना एक विलक्षण योग है. तेज बुद्धि और सॉलिड स्मरणशक्ति के साथ किसी भी सब्जेक्ट में टॉपर बन सकता है.
मृगशिरा पुत्री का विवाह पूर्वाफाल्गुनी लड़के से फ़िक्स करने से पहले अपने दैवज्ञ से मशविरा करें. विवाह होते ही वैधव्य योग संभावित है.
पुष्य नक्षत्र वाला अपने विवेक बुद्धि को ताक पर रखकर और बिना अपनी कमियां जाने, अपनी पत्नी पर शक़ करेगा. सो कुण्डली पहले ही मिलवा लो.
गुरु, एकादश भावस्थ हो तो एक ओर तो बड़े भाई का पोषण करना पड़ सकता है, दूसरी ओर, औलाद के दुराचारी निकलने की सम्भावना भी बहुत होती है.
ग्रह-गोचर सब अनुकूल, लेकिन गर्भाधान में दिक्कत आ रही है तो बेडरूम चेक कीजिये ना. SSW या ESE या WNW में है क्या.
वृश्चिक लग्न वाले पुत्र का यदि चन्द्र्मा और मंगल, दोनों सप्तमस्थ हैं, तो बालिग होते ही ब्याह कर दीजिये और व्यापार शुरू करवाइये.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

कितनी लाभ देगा नौकरी में ट्रांसफर खुद से जाने


कई बार, जहाँ हम पैदा हुए और परवान चढ़े, उस अपने ही शहर में काम नहीं बन पाता और हम कहीं और ठिकाना बनाने की सोचने लगते हैं. लेकिन फिर लाख टके का सवाल सामने आ जाता है कि
जाएँ तो जाएँ कहाँ......
ज्योतिष में इसका बहुत सरल हल दिया हुआ है. अपनी नाम राशि से दूसरी, पांचवीं, नवीं, दसवीं और ग्यारहवीं नाम राशि हो उस शहर की, तो फिर वो स्थान बहुत फलता है अर्थात शुभफलदायक है आपका माइग्रेशन....
जैसे मेरा उदहारण लीजिये. मेरे नाम विश्वजीत से मेरी नाम राशि हुई वृषभ....
वृषभ को पहली राशि मानते हुये गिनना शुरू करें, तो नवीं राशि हुई मकर.
मकर राशि के अक्षर = भो, जा, जी, खो, खू, खे, खो, गा, गो
मैं अपने जन्म-स्थान मेरठ से जयपुर शिफ्ट हुआ और रिजल्ट आपके सामने है
यदि मैं मेरठ में ही रह जाता तो क्या मैं विश्वजीत बन पाता ?
कभी नहीं !
वृषभ से चौथी राशि है सिंह, जिसके नामाक्षर हैं - मा, मी, मू, मे, मो इत्यादि - यहाँ मैं कभी वो सफलता हासिल नहीं कर पाता जो मझे जयपुर ने दी....
इसके अलावा भी अनेकों फैक्टर्स होते हैं, लेकिन पहला स्टेप यदि सही पड़ जाये तो...पहला लाख कमाने में ज़माने भर की कठिनाई पेश आ सकती हैं, अगले लाख नहीं....
वो तो आप फिर उस ज़मीन पर धसक दे के पैदा करते हो सरकार..


पत्नीजी का बुद्ध अष्टम भाव में स्त्री राशि में है तो आपके घर का कोई राज़, राज़ नहीं रहेगा. दुनिया को आपके बेडरूम तक के किस्से पता है.

अशुभ वास्तु क्षेत्र में टॉयलेट हो, तो फ्लश के रास्ते मल ही नहीं, अपितु आपका कमाया हुआ माल भी ड्रेनआउट हो जाता है.

धनु लग्न हो और गुरु अष्टम भावस्थ हो तो एक सम्भावना तो अति प्रबल है. दरिद्रता या वंशक्षय.
सूर्य से छठे भाव में राहु हो, तो नौकरी का ही मन बनाये रखिये. व्यापार करेंगे, तो दुश्मनी बहुत होगी.

विवाह का दिन निश्चित करते समय सबसे महत्वपूर्ण कारज होता है, एक ऐसे शुभ लग्न का चयन करना जो दोनों संभावित वर-वधु को समान रूप से फलदायी हो. लग्न निश्चित करते समय, यदि षष्ठ, सप्तम और अष्टम भाव में कोई ग्रह न ही हो तब तो अति उत्तम. और यदि कोई ग्रह हो भी, तो वह शुभ ग्रह होना चाहिये, जैसे बुद्ध या गुरु या शुक्र, लेकिन उनका शुभुत्व वर-वधु के जन्मांग से मेल भी खाता हो. दैवयोग से यदि ऐसा लग्न निश्चित हो भी हो गया, तो फिर देखिये कि नवम भाव में शनि अथवा राहु तो नहीं है ! यदि हैं, तो फिर इस बात की सम्भावना भी बहुत बलवती होगी कि नवविवाहित को संतान का सुख नहीं मिलेगा अर्थात संतान नहीं होगी.



यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

रामबाण उपाय सूर्य ग्रह की दुर्बलता दूर करने के लिए


यदि किसी की जन्म-कुण्डली में सूर्य, चित्रा नक्षत्र के चतुर्थ अंश में तथा स्वाति नक्षत्र के प्रथम अंश (परिक्रमा कक्षा की 183.20 डिग्री से 190.00 डिग्री) के बीच स्थित हो तो...रामबाण उपाय- मुख में मीठा रखकर पानी पियें. ऐसा नित्य प्रातःकाल निराहार अवस्था में करें और आजीवन प्रत्येक माह सूर्य संक्रांति के दिन, निर्धनों में गेहूं और गुड़ वितरित करें. इस दान के कारण पेट तथा हृदय की समस्याओं का निवारण होता है और व्यक्ति के ऊपर सूर्य की दुर्बलता के कारण पड़ने वाले दुष्प्रभाव हट जाते हैं.

कारकांश कुण्डली में पंचमस्थ राहु और मंगल यदि चन्द्र्मा से दृष्टिगत हों तब टीबी रोग होने की सम्भावना है. चेकअप करवा लेना बेहतर होगा।

स्त्री-योनि वर्ग में - भरणी, कृतिका, रोहिणी, आर्द्रा, अश्लेष, माघ, पूर्वफाल्गुनी, उत्तर फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्व-आषाढ़, उत्तर-आषाढ़ धनिष्ठा तथा रेवती नक्षत्र में जन्मे जातक आते हैं.
इस योनि में उत्पन्न नर-जातक अमूमन हर स्तर पर पराधीन होते हैं. देखा गया है कि वे घर में अथवा कर्म-क्षेत्र में भी, स्त्रियों से आदेश प्राप्त करते हैं. वे स्वतन्त्र विचार के नहीं होते, वरन वे घोड़े जैसे होते हैं, जिन्हें सवार की आवश्यकता होती हैं, अर्थात उन्हें मार्गदर्शन कराने वाला होना चाहिए.
इस योनि में उत्पन्न स्त्री-जातक सामान्यतः अपने पति के साथ दास तुल्य व्यवहार करती हैं। प्रायः मामलों में देखा गया है कि उनके प्रति नकारात्मक व्यवहार के कारण उनके पति या तो शराब के व्यसनी हो जाते हैं अथवा दूसरी स्त्रियों की तरफ आर्कषित हो जाते हैं.
दशमेश यदि दशमस्थ ही हो, तो क्रिस्टल क्लियर फ़लादेश हेतु विंशोत्तरी दशा का नहीं, अपितु चतुर्शितीसमा दशा पद्धति का प्रयोग करना चाहिये।
द्वादश भावस्थ शुक्र - मेष, सिंह या धनु राशिगत हो तो झगड़ालू पत्नी से ही नहीं, वरन अपने नाजायज़ सम्बन्ध तक निभाने की कोशिश करते हैं.



यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

आत्मबल बढ़ाना है तो पढ़े हनुमान चालीसा


SSE में कट होना या ब्लैक-ब्लू कलर होना काफी है क्षीण आत्मबल के लिए. बिना गुर्दे के क्या तीर मार लोगे. आत्मबल श्रीहनुमानचालीसा।

27 को जन्मे लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन, उनका क्रोध और आवेशित स्वभाव है. वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रख लिया, तो ही कामयाबी मिलेगी.

ESE में सोने से, योग करने से, प्रार्थना करने से या मैडिटेशन करने से क्या हासिल होता है ?
घबराहट, बेसिरपैर की चिंताएं और डिप्रेशन

स्वाति नक्षत्र में जन्मे पुरुषों का वैवाहिक जीवन बहुत अनुकूल नहीं होता. वैसे परिवार से बाहर वालों को वे संतुलित व्यवस्थित दिखते है.
ज्येष्ठ और शतभिषा नक्षत्र में जन्मे व्यक्तियों का परस्पर विवाह संबंध, दोनों के ही परिवारों के लिए बहुत अनिष्टकारी होता है.

इस वर्ष दूसरी छिमाही में अपने कुछ क्लाइंट्स के घर में, जिन्हें अपने परिजनों के सपोर्ट की दरकार थी और साथ ही साथ, बैंकों आदि से धन्धा चलाने के लिए रुप्पैया भी चाहिये था, मैंने एक प्रयोग किया. प्रयोग का आईडिया तो #ज्योतिष से आया, लेकिन वास्तु में इसके अद्भुत रिजल्ट्स मिले. नार्थ-वेस्ट में #चंद्र्देव का चित्र अथवा मूर्ति पूर्ण श्रद्धा, विनय और आस्था के साथ अनुकूल मुहूर्त में प्रतिष्ठित करें और प्रतिदिन #श्रीअन्नपूर्णा स्त्रोतम का जप करें. आपकी अपेक्षाओं से भी #जल्दी परिणाम मिलेंगे. जो परिजन साथ नहीं दे रहे या बैंकों वाले चक्कर पे चक्कर लगवा रहे हैं. सब लाइन हाज़िर हो जायेंगे.

१ को जन्मे व्यक्ति का व्यापारिक साझेदार यदि ९ को जन्मा व्यक्ति है तो ये साझेदारी ३ पीढ़ी तक चलती है. दोनों पल-पल कमाते ही जाते हैं.
२८ वालों को जीवन में आगे बढ़ने व अपने आप को विकसित करने हेतु अत्यधिक परिश्रम की ज़रूरत होगी. मूलांक २-३-५ वालां सूं कोई आस मते राखजो।

घर का SW कटा / बढ़ा हुआ है या वहां रसोई / शौचालय बना हुआ है या हरे / लाल रंग हों तो ये नाकामयाबी की प्रमुख वजह है जिसे यू-टर्न दें.

लग्न कोई भी हो...

सूर्य #द्वितीय भावस्थ और बृहस्पति #तृतीय भावस्थ हो अथवा सूर्य #पञ्चम भावस्थ और बृहस्पति #षष्ठ भावस्थ हो अथवा सूर्य #सप्तम भावस्थ और बृहस्पति #अष्टम भावस्थ हो अथवा सूर्य #एकादश भावस्थ और बृहस्पति #द्वादश भावस्थ हो तो, #अतिअशुभयोग बनता है.

इनको असीम धैर्य धारण करके वैदिक उपायों के सहारे इस #दारिद्रयायोग से मुक्ति पाने का प्रयास करना चाहिये.

लेकिन, यदि सूर्य #नवमस्थ हैं और बृहस्पतिदेव #दशमस्थ, तो फिर बल्ले-बल्ले . संतान-सुख, संपत्ति, मान-सम्मान-अधिकार सब #सौख्य प्राप्त होते हैं


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

शनिवार, 3 नवंबर 2018

स्वयं जाने आपका काम होगा या नहीं


यदि क्लाइंट आपसे अचानक आ कर अथवा बिना अपॉइंटमेंट लिये कॉल करे और यह पूछे कि हमारा काम (कोई भी) कब तक होगा, तो उस समय को बिलकुल सही-सही सेकंड्स में भी नोट कर लें. फिर प्रश्न कुण्डली बनायें. उस समय की तिथि संख्या, वार संख्या और नक्षत्र संख्या का योग कर, योगफल को 3 से गुणा कर 6 और जोड़ दें. इस योगफल में 9 का भाग देने से यदि;

1 शेष रहे, तो एक पक्ष में काम हो जायेगा.
2 शेष रहे, तो एक मास में काम बन जायेगा.
3 शेष रहे, तो एक ऋतु में काम बन जायेगा.
4 शेष रहे, तो एक अयन अर्थात ६ मास में काम बन जायेगा.
5 शेष रहे, तो एक दिन में काम बन जायेगा.
6 शेष रहे, तो एक रात में काम बन जायेगा.
7 शेष रहे, तो एक प्रहर में काम बन जायेगा.
8 शेष रहे, तो एक घटी में काम बन जायेगा.
9 शेष रहे, तो एक मिनट में काम हुआ समझो.

जैसे, शीतल भाई पटेल पूछने आये कि मेरा कार्य कितने समय में होगा?

जिस दिन आये, उस दिन षष्ठी तिथि, गुरुवार और मघा नक्षत्र था. इन तीनों की संख्या का योग 6 + 5 + 10 = 21 x 3 = 63 + 6 = 69 / 9 = लब्ध 6 अर्थात एक रात भर में काम हो जायेगा.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

बुधवार, 24 अक्टूबर 2018

IVF THRU ASTROLOGY..... Part 2




Every female has the earnest desire to get motherhood or have a child in her laps after marriage. Every couple wants to enjoy 1 or 2 years without a child but after 2 years, parents are worried and they desire pregnancy. When 3 years passes without pregnancy then female herself is more worried about conception. Here starts medical check up and all treatments.

If scorpio or 8th house is afflicted with the malefic planets like Mars, Saturn, Rahu or Ketu then sperm count is low and motility is also weak in the male sperm report. If scorpio or 8th house is afflicted in the female chart then there is a problem with fallopian tubes or follicles problems in the ovaries. Remember only one malefic planet will not harm much but two malefics do affect. Ketu plays major role.

After some treatment if there is no result then Doctor advises for IVF or IN VITRO FERTILISATION.

What is IVF and how it is done ? Let us understand first.

Before IVF procedure the uterus is checked through Microscope to check the condition of ovaries and growth of follicles. Also the inside wall of the uterus. If follicles are not developed then hormones injection is given. If everything is ok then eggs are taken from follicles through catheter. The eggs and few drops of sperm are processed in a glass tube called Vitro. This is a micro process and done in special laboratory at a very low temperature.
After few days when embryo is ready it is planted in the Uterus again. Thats it.

The whole procedure is very costly. It costs One lac to 2 lac. If the fertilisation is not done in Vitro and fails then this huge money will be wasted and again new IVF date will be given by Doctors.

Here comes the Astrology. Every female has certain fertile days in a month. Now we have to take the help of astrological science and choose the most fertile day. For this we have to refer the rules and watch the transit of Moon. We will decide this from the female chart

The Menstrual Cycle ( MC ) is a hormones play run by Mars and Moon in a female chart. Whether it is painful flow, much flow or scanty flow is decided by one's own chart. Scorpio sign controls ovaries fallopian tubes and inner Uterus. Benefic or malefic effect on this Sign decides progeny.

Conception fully depends upon the date of first drop of MC. All cycles are not fertile. Transitory planets decides pregnancy.

The rule is - At the time of MC starts, Moon in transit should not be in 3rd 6th 10th or 11th Sign from the natal Moon of the female and also should be aspected by transiting Mars. If this condition is fulfilled when MC starts, the whole month is fertile and then and then only IVF will work. Now leave 6 days starting from the date of MC. From 6th day to 23rd day we have to watch the transit of Moon again.

Within this time frame of 18 most fertile days, we have to watch when Moon is with transiting Jupiter or in aspect of transiting Jupiter. We will find 6 to 7 such days of Moon Jupiter connection which are most most fertile and so we can use those dates for IVF or natural conception.

Also before deciding the IVF month we have to check the position of the planets after 9 months in the chart of husband and wife and confirm whether hereditary planets are repeated in the child or not. Because a child is born with the support of parents chart so certain combinations will be common in the child.

I have guided so many couples in past who had no child even after 6 7 years marriage and got result through natural conception and also through IVF by just following perfect time schedule as per both charts and applying above rules.

Astrology is a great science like medical science but no research work is done on progeny matters.
Ashwin Rawal 24.10.2018


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

Inauspicious dates to go according to your zodiac sign, अपनी राशि अनुसार जाने अशुभ तिथियां


राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के ऍक्लिप्टिक पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है.
ज्‍योतिषीय गणनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। इस साल किस राशि के लोग किस क्षेत्र में जमाएंगे अपना प्रभाव। मेष राशि के जातक तेजी से काम करने वाले, आशावादी और आत्मकेंद्रित होते हैं। राशि चक्र की प्रथम राशि होने के कारण ये शिशु की तरह मासूम होते हैं। इनका प्रतीक मेढ़ा होता है, जो निडर और साहसी होता है।
वृषभ, कन्या और मीन राशि वालों के लिये पूर्णा (५,१०,१५) तिथियाँ, मिथुन और कर्क राशि वालों के लिये भद्रा (२,७,१२) तिथियाँ, वृश्चिक और मेष राशि वालों के लिये नन्दा (१,६,११) तिथियाँ, मकर और तुला राशि वालों के लिये रिक्ता (४,९,१४) तिथियाँ, धनु, कुम्भ और सिंह राशि वालों के लिये जया (३,८,१३) तिथियाँ घात संज्ञक होती हैं.
ये घात तिथियाँ बहुत अशुभ होती हैं. भूल से भी कोई शुभ और अति महत्वपूर्ण कार्य की प्लानिंग इस दिन पर न करें.
उत्तर में नीले रंग के कांच के पात्र में मनी प्लांट लगायें और दक्षिण में लाल गमले में आर्टिफीशल गुलाब लगायें यदि नौकरी नहीं मिल रही.
दशम भाव में सूर्य-शनि युति रंक से धन्नासेठ और नगरसेठ तक बना देती है लेकिन ट्रांसफॉर्मेशन की ये राह बहुत ही कठिन और कंटीली होती है.
8 तारीख को जन्मे या तो ज़बरदस्त कामयाब या ज़बरदस्त फेलियर। भौतिकतावादी और आध्यात्मिक, दोनों प्रकार का जीवन जीते हैं.

यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

With a balanced name, everyone can make positive changes for success


Your name is extremely important. Your name is your life! The more insight you have into the powerful influence of your name, the greater opportunity to enjoy the success you are capable of achieving.

Mind and thought have their origin in an abstract plane of conscious intelligence, which comes into manifest form through the symbols of language. The brain is not the source of the mind, but merely the physical instrument of the mind. When name is attached to an individual, certain specific forces of conscious intelligence are combined. They constitute the nucleus of the mind. The conscious forces combined by the name can be represented by a numerical formula in much the same way as the basic chemical elements combined in a chemical compound can be represented by a chemical formula. The mental characteristics of an individual can be read from the numerical formula representing the person's name, just as the characteristics of a chemical compound can be read from its chemical formula.

Languages, alphabets, and calendars are creations of mind that exist only in mind and are a part of mind. Their logic depends on consistency of their form and structure. An alphabet is a set of symbols representing the sounds of the language arranged in a definite order; a calendar is a consistent ordering of days, months, and years. The Kabalarian Philosophy contains the knowledge of the Mathematical Principle, which demonstrates the existence of nine basic forces of conscious intelligence that manifest in a natural sequence and operate through language and time, through name and the date of birth, to determine the mind, the pattern of thinking, and the life experiences of the individual.

The Kabalarians Philosophy provides name analyses, which offer invaluable benefit to people in understanding their strengths and weaknesses both mentally and physically. The Mathematical Principle can be used to make recommendations for a change of name to a balanced name, which offsets the weaknesses of the old name, and tunes the mind to the true inner potential determined from one's date of birth. With a balanced name and understanding of the inner potential, everyone can make positive, constructive changes to achieve better health, success, harmonious personal relations, and a state of overall well-being.

यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018

your birth date and future


2 तारीख को जन्मे व्यक्ति के लिए अंगूरी हरा रंग रॉकेट साइंस की तरह काम करता है, बशर्ते इसका पूरा-पूरा फायदा उठाने की तमीज़ हो.

 3 तारीख को जन्मे व्यक्ति के 4 और 8 को जन्मे व्यक्ति से असहमति रहेगी और 1 और 2 को जन्मे व्यक्ति से संबंध निष्क्रिय रहेंगे.



15 तारीख को पैदा हुए व्यक्तियों का लोग नाजायज़ फायदा बहुत उठाते हैं और इतना बोझा डाल देते हैं जितने मजबूत उनके कंधे नहीं होते.

16 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति को ऐसा कैरियर चुनना चाहिए जिस में बहुत अधिक मूवमेंट हो. आध्यात्मिक काबलियत को भी बढ़ाते रहना चाहिये.

18 तारीख को जन्मे व्यक्ति आलोचना को बर्दाश्त नहीं करते और दूसरों से हमेशा मीठी मीठी ओपिनियन ही एक्सपेक्ट करते हैं.

20 तारीख को जन्मे व्यक्ति की कई योजनाएं उनकी अधीरता के कारण अधूरी रह जाती हैं. इमोशंस को कण्ट्रोल कर लें तो निश्चित तौर पर सफल हैं.


21 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति की संतान का जन्म, किसी भी माह की 2 या 1 तारीख को हुआ है, तो उनसे उनके संबंध हमेशा निष्क्रिय ही रहेंगे.

27 को जन्मे व्यक्ति का गृहस्थ जीवन अशांत हो सकता है क्योंकि शीघ्र आवेश में आ जाते हैं. 1 ओर 7 को जन्मे जीवनसाथी से सेटिंग नक्को रे.

30 तारीख को जन्मे व्यक्ति अपने सदाचार की वजह से, कदाचार से भरी इस दुनिया के कटघरे में खड़े होते हैं. आश्चर्यजनक किंतु सत्य.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

घर की किस दिशा में रखते है आप डस्टबिन



उत्तर दिशा में यदि डस्टबिन रखेंगे तो यह आपके करियर में नए अवसरों को ख़ारिज करता है. नौकरी ढूँढने वालों के लिए भी रोड़े अटकाता है. व्यापारियों के लिए तो और भी अधिक हानिकारक है. यहाँ रखा डस्टबिन पुराने क्लाइंट्स के साथ रिलेशनशिप ख़राब करता है और तो और, पेमेन्ट रिकवरी में भी घणी दिक्कत आती है.

अधिकांशतः बीमार ही रहते हैं तो फिर डस्टबिन नार्थ-नार्थ-ईस्ट में रखा है. ये कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता का कारण बनता है. दवाइयां असर ही नहीं करती. नार्थ-ईस्ट में डस्टबिन है तो नए क्रिएटिव आइडियाज बमुश्किल ही आते हैं. भ्रमित और दूरदृष्टि-विहीन रहते हैं और अपना लक्ष्य भी सही तरीके से निर्धारित नहीं कर पाते हैं. आलसी और टालमटोल नेचर वाले लोगों के घर में ईस्ट-नार्थ-ईस्ट में डस्टबिन रखा होता है. अपने अतीत से नियंत्रित होते हैं ऐसे लोग.

पूर्व दिशान्तार्गत डस्टबिन वाले निवासी अपने खोल में ही रहते हैं. समाज और सामाजिक संपर्क की महत्ता को नहीं समझते. पड़ोसी तक से नहीं बनती. व्यापार में भी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. बेस्ट प्लेसमेंट है ईस्ट-साउथ-ईस्ट. अनावश्यक विश्लेषण करने की आदत को नियन्त्रित करता है. ऐसे निवासी सही और लाभदायक विचार और आइडियाज पर अपना समय और उर्जा केन्द्रित करते हैं.

व्यापारिक पेमेन्ट अटक रहा है तो हो सकता है कि डस्टबिन आपके घर या वर्किंग प्लेस पर साउथ-ईस्ट वास्तु ज़ोन में रखा हो.

सेल्फ़-कॉन्फिडेंस और पॉवर में कमी का एक प्रमुख रीज़न है साउथ-साउथ-ईस्ट वास्तु ज़ोन में रखा डस्टबिन. यह शारारिक और मानसिक दुर्बलता का भी कारण बनता है. साउथ में रखेंगे तो हमेशा रेस्टलेस ही रहेंगे. सारे प्रयास और कठिन मेहनत भी विफल होती है. कोई तारीफ़ भी नहीं मिलती. वैसे साउथ-साउथ-वेस्ट भी बहुत अच्छी जगह है डस्टबिन रखने के लिए. सारी नाकारात्मकता और व्यर्थ के विचारों और भावनाओं को आपके मन से बाहर निकाल फेंकता है. आप चीज़ों को एक नए नज़रिए से देखने लगते हैं और फालतू बातों पर ध्यान तक नहीं देते हैं. जो जैसा है, उसे वैसे ही देखते हैं.

साउथ-वेस्ट में रखा डस्टबिन सबसे अधिक रिश्ते ख़राब करता है. इसकी वजह से परिवार के सदस्यों के बीच एक राय नहीं बनती है. अपने खून के रिश्तों तक को व्यर्थ मानने लगते हैं. वेस्ट-साउथ-वेस्ट में डस्टबिन सेविंग्स को धुऐं की तरह उड़ा देता है. बच्चे पढाई से जी चुराने लगते हैं. वेस्ट में डस्टबिन आपको आपकी मेहनत का फल ही नहीं देता. न कमा पाते हैं, न बचा पाते हैं.

डिप्रेशन है तो डस्टबिन को वेस्ट-नार्थ-वेस्ट में रखिये. डिप्रेशन तो दूर होगा ही, साथ ही आपके मन को शक्तिवान भी बनाएगा.

नार्थ-वेस्ट में डस्टबिन रखेंगे तो न तो आप किसी की मदद करेंगे और न ही आपकी ज़रूरत के टाइम कोई आपकी हेल्प करेगा. त्वचा रोग होने का एक कारण यहाँ रखा डस्टबिन भी है.

नार्थ-नार्थ-वेस्ट में रखा डस्टबिन विवाहित कपल्स की अंतरंग संतुष्टि को ठंडापन देता है. यही वजह है कि ऐसे कपल्स फिर अपने घर से बाहर सेक्स-संतुष्टि ढूँढ़ते हैं.

पोस्टस्क्रिप्ट : जो भी देवी-सज्जन इसे पढ़े, लाइक करें या न करें, लेकिन शेयर ज़रूर करें. यह अत्यंत महत्वपूर्ण और जीवनोपयोगी सूचना है, जिससे बहुत-से भाई-बंधू अभी भी अनभिज्ञ हैं. उनका भी भला हो जाएगा, आपको भी पुण्य प्राप्त होगा. धन्यवाद्


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

रविवार, 30 सितंबर 2018

Powerful Vastu Remedies for Family Security to Avoid Accidents


If you or your family members experience sudden unexplained accidents and mishaps, or if you feel that there is some negative or harmful energy, then you can protect your home by applying the below mentioned vastu remedies:

1. Place a statue of Eagle on a table in the South-West zone. Make sure that the Eagle faces the North-East direction.

2. Place an Ashoka Pillar on a table in the North-West zone.

3. Hang a Red Swastika on the North wall.

4. Place a Square Pyramid on the floor in the East zone.

5. Arrange a beautiful bouquet of flowers of different colours --- except BLUE --- in a red vase. Place this on a table in the South zone.

6. Place 12 galloping White #Horses in the East of North-East (ENE) zone of the building.

7. Light a 15 watt #Red Bulb in the South-East zone. Keep this bulb lit 24 hours a day.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

शनिवार, 29 सितंबर 2018

first alphabet of your name begin from


Numerology : If first alphabet of your name begin from "A", then you should know that, this letter holds the vibration of a leader and is the most aggressive and self-starting of the alphabet. 'A' is very adventurous and pioneering and has much independence. It is very self-reliant. Liking to initiate, they often must learn through experience. 'A' is also a catalyst activating other vibrations around them. They have to learn how to be less self-absorbed sometimes and are often opinionated and stubborn until they learn how to channel their vibration. They love change and adventure
If your name begin from "E" alphabet, then you should know that this vibration is quite versatile and inspirational. Holding onto freedom, it embraces travel, movement, and flexibility. It is straightforward and direct. It is usually interested in spiritual matters. It likes to learn and enjoys words, whether in written context or in speaking. It holds within it a lot of energy and vitality. With the amount of energy that moves through an 'E', it usually remains fairly calm. Too many 'E's' can bring on impulsiveness and restlessness. #numerology

A (1)

This letter holds the vibration of a leader and is the most aggressive and self-starting of the alphabet. 'A' is very adventurous and pioneering and has much independence. It is very self-reliant. Liking to initiate, they often must learn through experience. 'A' is also a catalyst activating other vibrations around them. They have to learn how to be less self-absorbed sometimes and are often opinionated and stubborn until they learn how to channel their vibration. They love change and एडवेंचर.

B (2)

This vibration is a sensitive helper and finds it's motivation through others. It seeks balance and is very good in areas calling for diplomacy, mediation, and improvement. This vibration responds well to appreciation and can be quite kind, gentle, and lovable unless it is lacking in confidence and self-appreciation. 'B' works best with others as a team member and can contribute much once it feels connected.

C (2)

Within the 'C' is a spontaneous creator. Anxious to express its inspiration and originality, work and ideas flow. Sociable and friendly, a 'C' acknowledges joy as its greatest motivator. The round shape of the 'C' guarantees that what it gives out usually comes back to it! It is also quite sensitive and intuitive. The arts in many forms are embraced within the 'C'. In an unbalanced state, the 'C' can scatter its energies or have difficulty manifesting what it wants

J { 1 } ~ The first alphabet of your Name.....

This vibration is also a leader but tends to be a little more cautious than the 'A'. It leads in an original and innovative way but its broad perspective may make getting started a little bit more difficult. It prefers action but often indecision is at the base of its ideas. It needs a little more support than the 'A.' It is optimistic and recovers well when difficulties arise. It has a good mind and is ambitious in a quiet way.

K (2), the first alphabet of your name

The 'K' holds a master vibrational expression in that it has a high potential for achievement and desires to inspire intuitively. It is very open to spiritual awareness and is an old-soul vibration that holds much wisdom. The 'K' expression often does not have many close friends. It doesn't lack the ability to create friendships. Instead, it expresses those energies primarily through teaching and leading many, as it holds within it much light. When 'K' is out of harmony it often attracts challenging situations. It is good at detail and is very creative. It dislikes second best. It appreciates affection and is capable of expressing much affection as well.;

P (8), the first alphabet of your name

It is often difficult to know what the 'P' holds within its thoughts as it often is without expression. It likes to be alone to contemplate and has to learn how to channel its feelings. It is a thinker vibration and is capable of deep analysis and introspection. It often lacks determination and willpower to carry through its thoughts. With all this in mind, it does hold within it vast intuitive qualities and often possesses vision and an understanding of the unseen.



Q (1) ~ The Alphabet in Relationship to Numbers ~ Numerological

The 'Q' is a vibration that is distinct and often a little eccentric. It enjoys its material achievements and will extend its executive leadership qualities to attain what it desires. It usually has a cheerful disposition and much energy. This vibration often attracts money and success even though sometimes it has lessons around power. It is usually quite generous but sometimes finds relationships unsteady.

R (2) ~ The Alphabet in Relationship to Numbers ~ Numerological

The foundation of the 'R' is selflessness. It is here to assist humanity and is capable of great understanding and tolerance. It has a strong potential to assist others, as it understands how to motivate and inspire. It can be taken advantage of until it learns self-value and compassion. It has much emotion running through it and a deep need to contribute. Often it expresses as a teacher, writer, artist, or poet with a great potential to lead others. There is a certain nervous energy running through this vibration which can cause some delays or confusion. It is a self-starter.

S (3) ~ The Alphabet in Relationship to Numbers ~ Numerological

This vibration is the more emotional of the leader vibrations. It has spiritual roots that are often expressed in unorthodox ways. It often follows a spiritual path. It can lead but often prefers to do it indirectly. It holds within it individuality and ambition but often feels alone. Independent and courageous, it will set an example to others of subtle ways to express emotion, which can create cooperation (which in turn is a demonstration of its power).                                         


T (6) ~ The Alphabet in Relationship to Numbers ~ Numerological

This vibration enjoys peace and will often prefer to follow rather than take the lead if it feels that it would promote ease. It does expect much from others but is usually quite patient and helpful. It desires relationship and enjoys closeness within its family. It often stays close to home, thrives from affection, and is quite gentle most of the time. It is a wonderful teacher desiring to help.

U (6) ~ The Alphabet in Relationship to Numbers ~ Numerological

The 'U' is a receptive channel. It takes in and flows out and often scatters its energies. Its challenge is to stay balanced. It is happiest when it feels supported. It is the more subtle of the three vibrations but holds within much creative and artistic ability which may take many different forms during a lifetime. Often it doesn't fully know what it possesses and must channel its creative energy through words, music, and/or voice to gain a sense of self. It can inspire others but is the more conservative of the three vibrations.

V (22) ~ The Alphabet in Relationship to Numbers ~ Numerological

Holding within it much tension, the 'V' is capable of vast accomplishments. It has a global yet practical view that can envision ideas and manifest them into material form. This vibration has to push out into the world, often by moving from their hometown. It attracts great achievement and monumental success. They inspire others in dynamic ways and are one of the most powerful vibrations within the alphabet.

W (6) ~ The Alphabet in Relationship to Numbers

The 'W' has the power of persuasion and holds excellent verbal abilities. Often it finds itself in sales of some form, accompanied by movement and travel. It enjoys love and relationship and is the most levelheaded of the five vibrations. Although it enjoys confronting any and all experiences, it will not risk as much as some of the other fives. It can vacillate and gets confused sometimes, because it would rather experience than express. It usually enjoys plants and the healing arts and has a sense of the order within life.

X (6) ~ The Alphabet in Relationship to Numbers

This vibration is one to take on many responsibilities and often feels much emotion because of this. It cares, protects, and may even sacrifice itself. It holds within it sensuality which helps it attract attention. It may enjoy nice clothing or beautiful things, which can lead it to believe it is externally oriented. Actually, it wants simplicity and a settled lifestyle. It can attract worldly success as it is artistically talented and holds within it magnetic energy.

Y (1) ~ The Alphabet in Relationship to Numbers

This vibration must learn to trust its intuition and psychic abilities. It has profound insights into higher matters and feels very deeply. It works best alone so it often feels lonely. It can be uncertain and vacillating. Meditation can help it get a sense of its connection to 'all-that-is' which can ease its loneliness. Its mission is to uncover the mysterious, the hidden, and bring about understanding. It often has a hard time committing itself to one thing, as it often senses before it more than one direction.  If the first alphabet of your name is Y.....please note that this vibration must learn to trust its intuition and psychic abilities. It has profound insights into higher matters and feels very deeply. It works best alone so it often feels lonely. It can be uncertain and vacillating. Meditation can help it get a sense of its connection to 'all-that-is' which can ease its loneliness. Its mission is to uncover the mysterious, the hidden, and bring about understanding. It often has a hard time committing itself to one thing, as it often senses before it more than one direction.

Z (7) ~ The Alphabet in Relationship to Numbers

This vibration is extremely dynamic and is capable of great achievements. The material world and those of distinction call to it. It holds within both self-confidence and willpower. It has the qualities of an executive nature and can handle itself well in an emotional crisis. Sometimes it may magnify or exaggerate, as it loves excess in food, luxury, and whatever it can indulge in.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

Numerology and Name Phonetics


Numerology as we will see is the science of phonetics and not spellings, therefore altering spellings in names makes no difference unless they are phonetically correct and pronounced by everyone is the same way.

A good example is the English word Papa and Hindi word Papi (sinner) both add up to the same Hebrew value, but both are so different in meaning, because A and I have different values in devnagiri script unlike Hebrew so one must be very careful in putting extra vowels in one’s name.

Altering spellings by adding extra i’s and a’s needlessly will only create more problems and a confused personality since the phonetics will not be right and everyone will pronounce your name differently.

As the Vedanta says , the whole creation is Nama and Rupa. According to tradition ,there was once a universal language, this was before the confusion of tongues at the tower of Babel (says a Biblical account too).But it changed later,racial characteristics, physical conditions,nature of the vocal organs etc. differ.

The natural Name of anything is the sound which is produced by the action of the moving forces that constitute it.Thus Ram is the bija of ‘fire’ in the Manipura chakra. But what is shabda or sound?

Sound (shabda) is a guna (quality) of ether (akasa) and is sensed by hearing namely lettered (varnamka shabda) composed of words which have meaning and this is produced by the vocal organs in contact with air, which formation is in response to a mental movement or idea.Sound forms bam,bham,mam,yam,ram are associates with lightning, the bija of water is ‘Vam’ and the heart chakra is activated by the sounds gham, nam, cam, cham, jam, jham, tam, tham and is the center of vayu tattva.

The vowel A is a negative particle and is symbolic of Brahma, Vishnu, Mahesh (Shiva). I symbolizes Kamadeva (cupid) desire, compassion, learn, the longer I gives dejection, U symbolize command, acceptance, AI of Shiva is the destroyer and giver, AU is calling, invoking, E is creating and agiatating. The words are suggestive, R for love, fire, sexual intercourse, D for confusion, uproar, mixture, so when two words are joined only the last sounded has numerical values. Sounds emerge from 5 different areas of the mouth; gutturals (throat), palatals (words like ch,and j), linguals (t,d and I), dentals (enunciated with the tongue against the teeth,as in t and d), labials(articulated by the lips,as in p,b,m and w,oo),

The five phonetic categories are:

1. A,H,Ch,O (throat) Air element,

2. G,I,K,Q (palate) earth,

3. B,T,L,N,Th (tongue) spirit,

4. Z,S,Tz,R,Sh (teeth) Fire,

5. D,V,M,P (Lips), Water.

Raag malhar uses a a lot of ch dhvani(sound) to produce rainfall.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

बुधवार, 26 सितंबर 2018

WALKING PROBLEMS and SATURN


SATURN is the planet of bones and skeleton. He is also the planet of Lubrication in the joints. All ageing process in our body starts after the Signature of Saturn. He is the planet of limitation and contraction so he limits our movement from the age of 49 56 or 63 and walking problems are created by Saturn. Free movement is restricted by Saturn.
Saturn is the ruler of Capricorn and Aquarius so Knee and legs are directly under the control of Saturn. When in the birth chart if SATURN is seated in Lagna or in 11th house, or if Capricorn/Aquarius is rising, Saturn affects walking at the above cited ages. May be sciatica nerve pain, may be slip disc problems or may be knee pain problems but walking is disturbed and if knee is more damaged knee replacement operations take place in the life of such natives.
It is also seen that when Capricorn is in 6 8 or 12th house knee is sure affected at certain age so Gemini, Leo and Aquarius Lagna or SATURN in Gemini Leo or Aquarius Sign also have knee problems or walking problems at certain age.
I have collected total 25 datas of the patients who have either knee problems, or problems in walking due to bulging of discs, claudication in the legs, numbness, stiffness, elephantiasis or parkinson's disease. The classification is as under :
Knee replacements ## 4 cases Libra lagna with Saturn__ 2 Cases Sagittarius lagna with Saturn__ 3 cases Leo lagna with Saturn__ 2 cases Libra Lagna with Saturn in Leo in 11th. ( These were the patients of knee problems and knee replaced )
Knee problems ## 2 cases Libra lagna with Saturn__ 1 case Sagittarius lagna with Saturn__ 2 cases Gemini lagna with Saturn__ 1 case Libra lagna with Saturn in Leo in 11th. ( These are the patients of knee problems but operation not decided )
Walking problems ## ( due to nerve damage, due to slip disc, due to claudication, due to elephantiasis, due to parkinson's disease etc) 3 cases Leo lagna with Saturn in Gemini in 11th__ 2 cases Libra lagna with Saturn in Leo in 11th__1 case Aquarius lagna with Saturn__ 2 cases Capricorn lagna with Saturn in Leo.
I could collect the limited datas from my friends and my clients and after analysis of all these charts it was clearly found that Saturn play the big role to create limitations in our day to day life and creates one kind of limitations and restrictions in our movements, IF... SATURN happens in the LAGNA or 11th house, since Saturn himself is lord of legs ( Capricorn and Aquarius )
Ashwin Rawal 16.09.2018
यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

वाशिंग मशीन भी किस-किस वास्तु ज़ोन में क्या-क्या गुल खिलाती है



अपने करियर को लेकर कंफ्यूज रहने वालों के घर में ये नार्थ में रखी हुई होती है, जिससे इनके करियर का प्रोग्रेस ही रूक जाता है. नार्थ-नार्थ-ईस्ट में रखी हुई हो तो सेहत हमेशा बिगड़ी ही रहती है. भोजन को लेकर अक्सर मीनमेख भी निकालते रहेंगे आप. बेवजह की माथापच्ची, व्यर्थ की चिंताएँ हर वक़्त आपको घेरे रहेंगी. ईस्ट-नार्थ-ईस्ट में है तो हर वेल्ले बंदा किसी न किसी मुद्दे में उलझा ही रहेगा. ईस्ट में है तो अपने सोशल कंसर्न्स को ले के उधेड़बुन रहेगी, कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा कि समाज उसके बारे में क्या सोचता है. उसकी बला से....

मन की अनावश्यक उलझनों से छुटकारा पाना है तो वाशिंग मशीन का ठिकाना ईस्ट-साउथ-ईस्ट में बनाओ. घर का माहौल शान्त करता है और गुड डिसिजन लेने की क्षमता को भी बढ़ाता है.

हर वक़्त निन्यानवें के फेर में पड़े लोगों के घर में वाशिंग मशीन साउथ-ईस्ट में होती है. अपनी हेल्थ को लेकर extra-conscious, सेल्फ़-कॉन्फिडेंस को लेकर सशंकित रहने वाले इसे साउथ-साउथ-ईस्ट में लेकर बैठे हैं...

अच्छी निंद्रा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले दक्षिण दिशा क्षेत्र से मशीन खिसकाएं. अगर धन सिर्फ जा-जा ही रहा है, आ-ही नहीं रहा तो चेक कर लीजिये. ये मुई मशीन साउथ-साउथ-वेस्ट में पड़ी मिलेगी. मनी-मैटर्स तो होते ही हैं, ये बार-बार ख़राब भी होती रहती है.

क्या आप जानते हैं कि पारिवारिक रिश्ते टूटने या टूटने की क़गार तक पहुँच चुके, की एक वजह ये वाशिंग मशीन भी हो सकती है? जी हाँ, साउथ-वेस्ट में रखी वाशिंग मशीन का जलवा है ये. विचारों में ख़तरनाक हद तक मतभेद हो जाते हैं, जिनसे फिर झगड़े शुरू हो जाते हैं.

बच्चे अगर ज़रूरत से ज्यादा पढाई में सतर्कता बरत रहे हैं और सामान्य से अधिक समय ले रहे हैं तो मशीन फिर वेस्ट-साउथ-वेस्ट में ही है लल्ला... उन गोल्स को हासिल करने के लिए बैचैन हो रहे हैं जो की नामुमकिन है, तो फिर मशीन वेस्ट में ही है.

डिप्रेशन से छुटकारा पाने का अचूक वास्तु नुस्खा : अपनी वाशिंग मशीन को वेस्ट-नार्थ-वेस्ट में स्थापित कीजिये. सारे nightmares भी दूर हो जायेंगे. जीवन की एक नयी शुरुआत होगी. तनाव और चिंता कोसों दूर........

ये वाशिंग मशीन बैंक और अन्य फाइनेंसियल उपक्रमों से नगदी भी दिला सकती है, आपका कैश-क्रंच निपटा दे यदि इसे आप नार्थ-वेस्ट में रखें. पति-पत्नी के रिश्ते ख़राब करने में भी इसका अहम् हाथ समझें यदि ये साउथ-साउथ-वेस्ट में रखी है तो..

यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

UNDERSTANDING श्राद्ध पक्ष


Sun enters Cancer sign on or around 15th July and दक्षिणायन starts. There are 7 लोक towards south which are activated by Sun in दक्षिणायन. They are अातल लोक , वितल लोक , सुतल लोक , रसातल लोक , तलातल लोक , महातल लोक and पाताल लोक towards south. सुतल is under Virgo Sign and रसातल is under Libra Sign where Sun loses his energy and becomes debilitated. सुतल and रसातल is also called as प्रेत लोक.

Now when Sun touches these लोक , प्रेतलोक is activated or awakened. श्राद्ध पक्ष comes under this time frame when Sun enters Virgo and goes towards Libra.

Now let us divert the topic towards Moon. When we speak Moon, it doesn't mean the Moon planet that we see in the sky. This is about the Moon sphere or Astral world of Moon that we can't see through our naked eyes or through any technology of Scientists. This Moon sphere is divided into 16 parts or arcs in the Universe. Each part is called कला so Moon has 16 कला. Each कला is connected with तिथि in the Hindu Calendar. All प्रेत or मृतात्मा or Astral bodies are dwelling in these कला as per their तिथि of death. Suppose a person is died on 5th तिथि or पंचमी of any month, then he will be allotted 5th कला till his next birth. The कला or space in the Moon sphere has also various levels as per Karmas of the Astral body in his last birth. Good souls will be at very higher levels from the earth and bad karmas will push the soul to very lower levels near the earth. This is a vast subject and we will not elaborate here.

One more thing I would explain here. From Sunrise to exact mid day, Rahu is the in charge of this time frame and from Mid day to Sunset, Ketu is the in charge. Again from Sunset to Mid night Rahu is the in charge and from Mid night to Sunrise, Ketu is the in charge. This Rahu Ketu joining time is full of energy and Godly souls have taken birth at 12 am midnight or 12 pm midday. May be Lord Rama, Lord Krishna or जैन तीर्थंकर . Divine and magnetic atmosphere is created at this moment.

When Sun enters Virgo, He awakens the Moon's sphere through his divine light for 16 days and during this 16 days, daily 1 separate Divine Ray from Moon called श्रद्धा comes to the earth and souls or जीवात्मा staying in that कला are released to come down to the earth.

For example, on पूर्णिमा and प्रथमा तिथि of श्राद्ध पक्ष , first कला is opened and souls dwelling in first कला are coming to earth and goes to their homes or relatives in the light of divine श्रद्धा किरण at Mid day (मध्ध्याहन समय ) around 12 pm to 12.30 pm when Rahu time is over and Ketu time starts. On द्वितीया तिथि 2nd कला is opened and so on....

The departed souls visit their homes and see the relatives and also accepts the food donated to them on श्राद्ध तिथि. If the soul has taken birth, the person may be in any योनि, gets the food of his choice on that day.

If you do not perform श्राद्ध and feed to Brahmin or cow or dog or crow on the तिथि of your close relatives, they returns back without food and curses you. So we must perform श्राद्ध on the तिथि of our close relatives and pray for peace to the souls and also do विष्णु सहस्र नाम स्तोत्र and dedicate to them if possible.

Much has been written in our शाश्त्र and गरुड़ पुराण but now a days people do not know the reality of श्राद्ध पक्ष .  Ashwin Rawal 22.09.2018


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...