बाँझपन दूर करना
एक पाव पीपल की दाढ़ी को महीन पीसकर कपडे से छानकर रख लें और समान मात्रा में कच्ची शक्कर खांड मिश्रित करके स्नान के दिन से २ तोले स्त्री और दो तोले मर्द को गोदुग्ध के साथ निरन्तर १० दिन तक सेवन करायें। ग्यारहवें दिन स्त्री सहवास करायें। इस औषधि से गर्भ अवश्य ठहरेगा। पथ्य- औषधि सेवन के उप्रोक्त दस दिन तक स्त्री- प्रसंग कदापि न किया जाये। मर्द में कमी हो तो इलाज करायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें