सोमवार, 25 अक्टूबर 2010


बाँझपन दूर करना

एक पाव पीपल की दाढ़ी को महीन पीसकर कपडे से छानकर रख लें और समान मात्रा में कच्ची शक्कर खांड मिश्रित करके स्नान के दिन से २ तोले स्त्री और दो तोले मर्द को गोदुग्ध के साथ निरन्तर १० दिन तक सेवन करायें। ग्यारहवें दिन स्त्री सहवास करायें। इस औषधि से गर्भ अवश्य ठहरेगा। पथ्य- औषधि सेवन के उप्रोक्त दस दिन तक स्त्री- प्रसंग कदापि न किया जाये। मर्द में कमी हो तो इलाज करायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...