मंगलवार, 12 अप्रैल 2011

करिए शैंपू सही तरीके से

बालों की सफाई के लिए बालों को नियमित धोना तो आवश्यक है ही, चाहे आप साबुन से धोएं या शैंपू से। साबुन और शैंपू का यदि सही इस्तेमाल न किया जाए तो बालों की उचित धुलाई नहीं हो सकती। व्यस्त जीवन में अपने बालों के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इनकी उचित देखभाल करनी चाहिए। उचित देखभाल हेतु बालों को साफ रखना अति आवश्यक होता है। सुंदर और स्वस्थ बालों हेतु बालों को साफ करने के सही तरीकों की जानकारी का होना जरूरी है। बालों को सही रूप से कैसे शैम्पू करें, आइये जानिए कुछ विशेष बातें-

* बाल धोने से पूर्व बालों को सुलझा लें। अच्छे ब्रश या कंघी से बाल साफ करें।
* शैंपू लगाने से पूर्व बालों को अच्छी तरह गीला कर लें।
* बालों की लम्बाई और सघनता के अनुसार हथेली पर थोड़ा शैंपू डालें और हाथों पर मल कर फैला लें। फिर बालों के अलग-अलग भागों में लगाकर अच्छी तरह मलें। आवश्यकता होने पर और शैंपू लेकर लगाएं। फिर अच्छी तरह से पानी से बाल साफ करें। ध्यान रखें कि बालों में शैंपू की मात्रा शेष न रहे।
* कभी भी शैंपू की बोतल से सीधा शैंपू सिर पर न लगायें। शैंपू भी अधिक लगेगा और सारे बालों की उचित सफाई नहीं होगी। सिर के ऊपर, पीछे, और दोनों तरफ थोड़ा थोड़ा शैंपू लगाकर सिर साफ करें।
* लंबे बालों के लिए भी शैंपू इस प्रकार लगायें कि बालों की सफाई आसानी से हो सके।
* बालों को धोने के बाद कंडीशनर का प्रयोग अवश्य करें। इससे बालों की खुश्की भी कम होती है और बालों में चमक बनी रहती है। बाजार से अच्छा कंडीशनर लेकर प्रयोग कर सकते हैं नहीं तो घर पर कंडीशनर तैयार करें।
* आधे मग में आधा नींबू निचोड़ कर लगायें। अंडा भी बालों पर लगा सकते हैं या चाय की पत्ती को उबाल कर ठंडा कर भी बालों में लगा सकते हैं। फिर अच्छी तरह से बालों को रिंस करें।
* बालों को साफ पानी से धोने के बाद नर्म सूखे तौलिए को बालों के चारों ओर लपेट लें जिससे तौलिया बालों के पानी को सोख लें।
* बालों को जोर से झाड़े नहीं, न ही गीले बालों में कंघी या ब्रश करें। ऐसा करने से जड़ें कमजोर हो जाती हैं।
* बालों में उंगलियां धीरे-धीरे चलायें ताकि जड़ों तक हवा लगने से बाल सूख जायें।
* कुछ आर्द्र होने पर धीरे-धीरे ब्रश करें या मोटी तरफ से बाल छुड़ायें।
* बालों के पूरी तरह सूखने पर मनचाहे रूप से बाल संवारें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...