सोमवार, 4 अप्रैल 2011

पीलिया से बचाऐंगे ये सात नुस्खे

खराब पानी अनेक बीमारियों को जन्म देता है। गर्मियों के शुरु होते ही पानी से सम्बन्धी कई बीमारियां पैदा होने लगती है। जिनमें डायरिया,हैजा और पीलिया प्रमुख है। पीलिया एक ऐसा रोग है जो सीधे आपके लीवर को प्रभावित करता है जिसके कारण आपके शरीर की कार्य क्षमता बिकुल खत्म हो जाती है। लेकिन आयुर्वेद में कुछ नुस्खे ऐसे हैं जिनको अपना कर आप इस बड़ी बीमारी से बच सकते हैं।

1. पीपल के चार-पांच नये पत्ते(कोंपलें) पानी से अच्छी तरह धो लें इसके बाद इसमें शक्कर या मिश्री मिलाकर सिल पर पीस लें।फिर इसे एक गिलास पानी में मिलाकर छान लें। इस पीपल के शर्बत को पीलिया से ग्रस्त मरीज को दिन में दो बार पिलाऐं। तीन दिन मेंही पीलिया उतरने लगेगा

2. सफेद या गुलाबी फिटकरी फूली हुई लें उसे पीसकर चौथाई चम्मच गाय की छाछ या दही में मिलाकर पिलाऐं पीलिया कुछ ही दिनों में ठीक हो जाऐगा।

3. मूली के पत्तों को पीसकर मिश्री के साथ खली पेट लें। ऐसा करने से एक हफ्ते तें पीलिया उतर जाऐगा।

4. सवेरे खाली पेट रोज दो संतरे खाने से पांच से सात दिनोंमें पीलिया उतर जाता है।

5. पीलिया के मरीज को गन्ने का रस दें यह बहुत फायदेमंद होता है।

6. एक गिलास छाछ में एक चुटकी काली मिर्च डालकर एक सप्ताह तक लें।

7. पोदीने का रस निकाल कर सुबह शक्कर मिलकर पिलाऐं यह भी पीलिया में एक गुणकारी दवा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...