शुक्रवार, 8 जुलाई 2011

बेजान बालों को निखारे बियर से...

हमारे शारीरिक सौन्दर्य में बालों की बेहद अहम् भूमिका होती है। और यह बात सभी जानते हैं कि सौन्दर्य और आत्मविश्वास का गहरा संबंध होता है। खूबसूरत और अच्छी पर्सनालिटी वाले स्त्री/ पुरुष में ओरों से अधिक कान्फीडेंस देखा जाता है। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे आसान और घरेलू उपायों के बारे में जो आपके बालों की खूबसूरती बढ़ाकर आपके व्यक्तित्व को और भी अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं-
शानदार प्रयोग:
एक कप बियर को किसी बर्तन में गरम करें, तब तक गरम करें, जब तक आधा कप न रह जाए। गर्म करने से बियर में से अल्कोहल भाप बनकर उडऩा जरूरी है। अब इसे ठंडा होने दें, फि र उसमें एक कप अपना पसंदीदा शैम्पू मिला लें, याद
रखें शैम्पू जो भी वापरें, एक ही ब्रांड का वापरें। इस घोल को किसी शीशी में भरकर रख लें। जब भी बाल धोना हों इससे
बाल धोए, इससे बेजान बालों में भी निखार आ जाएगा। बाल चमकदार व खूबसूरत होंगे।
एक अन्य कारगर प्रयोग:
नारियल के तेल में नीम, तुलसी, शिकाकाई, मेथी, आंवले की पत्तियां डालकर उबाल लें व छानकार शीशी में भर लें। इस
तेल से पूरे सिर की मालिश करें व चमत्कार देखें।
दो महत्वपूर्ण बातें:
1. ज्यादा झाग देने वाले शैम्पू का मतलब यह नहीं कि वह केशों को साफ भी अच्छा करेगा। झागदार शैम्पू के निर्माण में केमिकल अधिक मिलाए जाते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं व बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं।
2. बाजारू कंडीशनर केवल बालों की बाहरी सतह यानी आवरण को ही चमकाने का काम करते हैं, उनकी संरचना को सही नियंत्रण में रखने और नष्ट हुए बालों की फि र से मरम्मत करने में मदद नहीं करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...