शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011

छोटे-छोटे फंडे: इन्हें अपना लेंगे तो कभी नहीं होगी गैस और एसीडिटी

समय पर खाना न खाना, शरीर की आवश्यकता से अधिक भोजन आदि के कारण एसीडिटी होना एक आम समस्या है। साथ ही गैस का बनना, कब्जियत रहना और मुंह के छाले होना कहीं न कहीं पेट से ही जुड़ी हुई समस्याएं हैं। पेट में गैस व एसीडिटी होनी की छोटी सी समस्याएं कई बारजानलेवा भी हो सकती है। अगर आपको भी ये समस्याएं परेशान कर रही है तो अपनाइए नीचे लिखे छोटे-छोटे फंडों को और पाएं गैस व एसीडिटी से राहत हमेशा के लिए।



- प्रतिदिन जमकर भूख लगने पर ही भोजन करें।



- खाने के तुरंत बाद कभी भी चाय-काफी आदि का सेवन न करें।



- पके हुए बेल फल का उचित रीति से सेवन करें।



- हिंगास्टक चूर्ण, जो कि बाजार में बना बनाया मिलता है, खाने के बाद

उचित मात्रा में प्रतिदिन सेवन करें।



- भोजन में हरी सब्जियों और सलाद का सेवन अवश्य करें। चाय, मिर्च-मसाले,

पचने में भारी चीजों से बचें।



- भोजन करने के बाद वज्रासन में बैठें। रात्रि में बाईं करवट से ही सोएं।



- प्रतिदिन सुबह 2 से 3 कि. मी. मार्निग वॉक करें।



- सुबह उठकर 1-2 गिलास पानी जो तांबे के लोटे में रात भर रखा रहा हो, उसे पीना पेट के लिये बहुत फायदेमंद होता  है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...