क्या बच्चे क्या जवान और बुजुर्ग,....ठण्ड सभी की दिनचर्या को थोड़ा बहुत तो प्रभावित तो करती ही है! आइये हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनसे ठण्ड में आप रोगों से बच सकेंगे।
-दिन की शुरुआत शहद और काली मिर्च के इस मिश्रण से करें : सात काली मिर्च के दानों को पीसकर एक चम्मच शहद के साथ 108 बार घडी की सुई की दिशा में घुमाएं और लें .....।
-इस मिश्रण को लेने के बाद आधी कली लहसुन को गुनगुने पानी के साथ चबाकर निगल लें।
-दिन में तीन से चार बार निम्न घरेलु द्रव्यों से बनी चाय को लें :-मेथी एक चम्मच,सात काली मिर्च औए एक चम्मच ताजा कुटा हुआ अदरख इन सबको दो कप पानी में उबाल लें और एक कप रहने पर अपनी आवश्यकता अनुसार शक्कर मिलाकर चाय बनाकर लें।
- जाड़ों में जितना हो सके भोजन नियमित अंतराल पर लें ,लेकिन खट्टे,एवं ठंडी तासीर वाले चीजों को लेने से परहेज करें।
-सिगड़ी या हीटर को अपने नजदीक रखें,इसकी ताप आपको ठण्ड से बचाएगी ।
-शरीर को जहां तक हो सके कपड़ों से पूरा ढककर रखें।
- इस ऋतु में कफ का संचय होता है, जो एक स्वाभाविक प्रक्रिया है अत: संचित दोष को साम्य में रखने हेतु व्यायाम,वमन,कुंजल आदि क्रियाएं आगे आनेवाली वसंत ऋतु में आपको कफ के प्रकोप से होने वाली बीमारियों से बचाएगी।
-दिन की शुरुआत शहद और काली मिर्च के इस मिश्रण से करें : सात काली मिर्च के दानों को पीसकर एक चम्मच शहद के साथ 108 बार घडी की सुई की दिशा में घुमाएं और लें .....।
-इस मिश्रण को लेने के बाद आधी कली लहसुन को गुनगुने पानी के साथ चबाकर निगल लें।
-दिन में तीन से चार बार निम्न घरेलु द्रव्यों से बनी चाय को लें :-मेथी एक चम्मच,सात काली मिर्च औए एक चम्मच ताजा कुटा हुआ अदरख इन सबको दो कप पानी में उबाल लें और एक कप रहने पर अपनी आवश्यकता अनुसार शक्कर मिलाकर चाय बनाकर लें।
- जाड़ों में जितना हो सके भोजन नियमित अंतराल पर लें ,लेकिन खट्टे,एवं ठंडी तासीर वाले चीजों को लेने से परहेज करें।
-सिगड़ी या हीटर को अपने नजदीक रखें,इसकी ताप आपको ठण्ड से बचाएगी ।
-शरीर को जहां तक हो सके कपड़ों से पूरा ढककर रखें।
- इस ऋतु में कफ का संचय होता है, जो एक स्वाभाविक प्रक्रिया है अत: संचित दोष को साम्य में रखने हेतु व्यायाम,वमन,कुंजल आदि क्रियाएं आगे आनेवाली वसंत ऋतु में आपको कफ के प्रकोप से होने वाली बीमारियों से बचाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें