शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

किस राशि में विराजे है आपकी कुंडली में सूर्य देव जाने उसका फल


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/




अधिकतर विश्लेषणकर्ताओं ने व्यय स्थान अर्थात #द्वादश भाव में सामान्यतः प्रत्येक ग्रह के फल अशुभ ही बताये हैं, फिर #सूर्य अपवाद कैसे हो सकते हैं! द्वादश भाव में सूर्य बालावस्था से कुमारावस्था में प्रवेश करते हैं. कुमार अवस्था की उद्दत प्रवृति, किसी की न सुनना, बढ़ता जोश, अपने मन की करना, अपने हित का ख्याल न रखते हुए लड़ाई झगड़े आदि करना ये बातें होती हैं. लेकिन कभी-कभी जोश में अच्छे काम भी हो जाते हैं.

यहाँ #सूर्यदेव यदि #कर्क, #वृश्चिक अथवा #मीन इन राशियों में हैं तो व्यक्ति खर्चीला, बेफ़िक्र, लोगों का उपकार करने वाला, बहादुर होता है लेकिन यदि राजनैतिक है तो कारावास भी जा सकता है.

#वृषभ, #कन्या और #मकर में अपने लक्ष्य साधने में सक्षम, खुद पे पड़ने वाली दुश्वारियों को निस्पृह भाव से सहने वाला, अपने अच्छे कामों से ख्याति प्राप्त करना, आज़ाद ख्यालों वाला, पैसा कमाने के जुगाड़ में हमेशा रहने वाला और मन ही मन कुढ़ने वाला होता है.

#मेष, #सिंह, #धनु में बड़ा कंजूस, घमंडी, खुद को फन्ने खां समझने वाला, बिना सोचे-विचारे कामों में कूद पड़ना और फिर उसका दंड भुगतना ऐसे फल मिलते देखे गए हैं.

#मिथुन, #तुला और #कुम्भ में खर्चीली प्रवृति का और अपने क्षेत्र में में नाम कमाता है.

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

Krishna Janmashtami 2018 muhurat कृष्ण जन्माष्टमी 2018 के अवसर पर इस मुहूर्त में करें पूजा



भगवान श्री कृष्ण के जन्म लेने से लेकर उनकी मृत्यु तक अनेक रोमांचक कहानियां है। इन्ही श्री कृष्ण के जन्मदिन को हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले और भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानने वाले जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव है। योगेश्वर कृष्ण के भगवद्गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था से मनाते हैं. श्रीकृष्ण से जुड़े ऐसे 7 अद्भुत रहस्य ऐसे हैं, जिसे आज हर व्यक्ति जानना चाहेगा। भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को जन्माष्टमी मनाई जाती है। कहते हैं कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी की काली रात हो श्रीकृष्ण का कंश के कारागार में जन्म हुआ था।

शुभ मुहूर्त -

भगवान कृष्‍ण का जन्‍म भाद्र मास के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि को हुआ था, इसलिए उनके जन्‍मदिवस को कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के रूप में मनाते हैं। इस साल जन्‍माष्‍टमी 2 और 3 सितंबर को मनाई जा रही है। इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व 02 सितम्बर रविवार को पड़ रहा है। भाद्रपद तिथि अष्टमी दिन रविवार नक्षत्र रोहिणी का अद्भुत संयोग है। सोने में सुहागा यह है कि भारतीय स्टैण्डर्ड समयानुसार रविवार रात्रि को 08 बजकर 48 मिनट से लेकर अगले दिन सोमवार को सायं 07 बजकर 20 मिनट तक अष्टमी तिथि रहेगी। रविवार को ही रोहिणी नक्षत्र रात्रि 08/49 से लेकर सोमवार को रात्रि 08/05 तक रहेगा। इसमे रविवार को रात्रि 10/00 बजे से लेकर रात्रि 11/57 तक वृष लग्न का समावेश रहेगा.

जन्माष्टमी के पर्व पर करें यह उपाय

जन्माष्टमी के पर्व पर जब आप कृष्ण पूजन करें तो उस समय कुछ सिक्के पूजा स्थल पर रख दें और उसके बाद पूजा करें. पूजा समाप्त होते ही इन सिक्कों को अपने पर्स में रख दें. ऐसा करने से लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. जन्माष्टमी की शाम तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी ओढ़ाएं और साथ ही एक दीया भी जला दें. इसके बाद वहीं बैठकर मंत्र “ॐ वासुदेवाय नम:” का 2 माला जाप करें. आपकी धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. आपको लाभ भी होगा.

सोमवार, 27 अगस्त 2018

Dressing Table in Bedroom how does it affect you?




अधिकतर हम और आप अपने बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखते हैं. इक तो शहरों में घर बहुत छोटे होते हैं जगह कम होती हैं. तो लोग जगह की हिसाब से चीजे सेट करते हैं. पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आप अपने बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखते हैं तो उसका क्या असर होता हैं. वास्तु शास्त्री मानते हैं कि सुख-समृद्धि के लिए सही दिशा में, उपयुक्त आकार के दर्पण का होना बहुत जरूरी है। इसलिए अगर आईना या ड्रेसिंग-टेबल रखना भी हो, तो इस तरह से रखा जाना चाहिए कि सोने वाले का अक्स उसमें न दिखाई दे।


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


Many people approach me, confessing that they are confused about where to place their dressing table. They feel that their bed and their own reflection in the looking glass will cause misery in relationships and disorder sleep.

The position of a dressing table reflecting the bed does not create any such negative effect by itself. In fact, it is the location of the mirror in an incompatible zone that causes the problem that too, related with that zone only. Mirror as an object represent the water element. It also serves as a medium for extension of space.

If you place a mirror in the South-East direction, it is like having water in the zone of fire. As water put out fire, it will cause negative effects in the SE zone. As it will also extend the SE zone, it causes accidents and injuries to the inhabitants.

A dressing table in the SSW zone, gives extension to the zone of disposal. So, it creates increased wastage and loss of fertility for the people sleeping in these bedrooms.

For relationship problems in the bedroom, the responsible zone is the SW zone of the home. If a mirror is placed in this zone then due to its extension effect problems arise. Symptoms of such problems are over-expectations in relationships are caused due to the extended SW zone. So it is not merely the reflection of bed in the dressing table mirror that causes problem.

SATURT RAHU TRANSITS and DISEASES



We will discuss something on Medical astrology today. We know that the whole zodiac is divided into 12 parts and all parts are called as Signs.

The whole zodiac is seen as a Kaal Purush and every Sign is consisting some parts and functions of our body. All planets seated in different Signs in the birth chart affects the functions and body parts of that Sign for whole life. Benefic planets keep the function healthy and sound whereas malefic planets creates disturbance in the functions. The bad effect is more when Dasha of a malefic planet is running or when that planet is activated by other transiting malefic planets.

For example Rahu in Cancer sign in the birth chart or navamsha chart of a lady can create Breast cancer if the Cancer sign falls in 6 8 or 12th house. But this can happen only in Rahu dasha or Rahu transits Cancer Sign.

Whenever Saturn and Rahu Ketu transits a sign for a longer time they do affects the body parts and functions related to that Sign.

Now we will discuss the transiting effect of Saturn who remains in a Sign for two and half years and Rahu who is staying in a Sign for one and half year.

Saturn is a natural ruler of 6 8 and 12th house so carries pains, paralaysis, trauma, chronic illness, fractures, Age related problems, limitation in our day to day functions and even death too.

Rahu Ketu also treated as malefic planets and they also create sudden pain, stitches like pain, serious disease like cancer, parkinsons disease, Schizophrenia, madness and like.

Now let us focus the transit of Saturn and Rahu. Saturn entered Sagittarius on 26th October 2017 and will stay in the same Sign till 24th January 2020. Rahu entered Cancer on 17th August 2017 and will enter Gemini on 6th March 2019 and will stay in Gemini till 24th September 2020.

That means September 2018 to September 2020 Sagittarius, Cancer and Gemini Signs are under malefic influence of Saturn and Rahu so the functions and body parts of these 3 Signs are under malefic effects.
What these 3 Signs indicates in one's chart ?

SAGITTARIUS »» Lower spine, L4 L5 and S1 Discs, Sciatic Nerve, Hip joints and Thighs
CANCER »» Lower Respiratory Track, Pancreas , Gall bladder, Liver, Juices and Digestive acids, Breast and Arteries
GEMINI »» Trachea, Esophagus, Chest, Upper Respiratory Track, Shoulders, Arms, fingers and Prostate gland.

So we can say from September 2018 to September 2020 the diseases related to above body parts will be on the front in the world.

When Rahu is in Cancer Liver problems, Jaundice, Lower Respiratory Tract infections. Pneumonia, Pancreatitis, Gallbladder stones, Breast Cancers, blockage in the arteries, blood related problems will be on high rates in the society till March 2019.

When Rahu will move to Gemini in March 2019 Upper Respiratory Tract infections, Laryngitis, Pharyngitis, Sinus tachycardia, Bronchitis, Earache and Eustachian tube problems, swelling on Esophagus, Shoulder pain, Rheumatism arthritis in hands, fractures in arms, Ureter and Bladder problems, Stone in the kidney, Prostatitis, problems of fallopian tubes and Thyroids like Hormonal problems may develop. Also Rahu is strong in Gemini, a new Virus may also be developed in 2019 which may attack respiratory system.

Saturn in Sagittarius may creates Hip joints problems, incidents of Hip balls and sockets fractures, Bulging of discs between L4 and L5 or L 5 and S1 and therefore lower Spine pain and also Sciatic nerve radiating pain in Thighs and legs will be on high rates

Above are the main problems in the coming 2 years. These does not mean that above problems will disturb all. Only those, who have Gemini Cancer and Sagittarius Signs in Lagna, 6th, 8th and 12th and if any malefic planet is seated in these Signs in birth chart then and then only they are prone to have such problems.

The whole universe is running by the Planets only. Saturn play major role for ageing process since he is the ruler of old age. Saturn starts ageing process from the year 42 and is active between 42 to 49 so between 42 to 49 all are suffering Grey hairs, baldness, Osteoporosis and arthritis, teeth and vision problems, Legs cramping, constriction of blood vessels and thereby blockage and cholesterol problems. Specially around the age 44 45, Saturn is more active so all are suffering some heart and spine related problems around this age.

Vitamin B12, Vitamin C and Vitamin E are under the control of Saturn so to control this ageing process we should consume these Vitamins maximum in our day to day food intake.

यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

Ashwin Rawal 27. 08. 2018

शनिवार, 25 अगस्त 2018

शनिदेव के सामने कभी भी न बोले यह बात हो सकता हैं नुकसान


जाने अनजाने में हम कभी कभी ऐसी गलती कर जाते हैं जिसका खामियाजा हमें भुगतना पडता हैं. हम और आप मंदिर जाते हैं पूजा करते हैं प्राथना करते हैं. पर कभी कही पर हमारी प्राथर्ना हमें हानि भी दे सकती हैं. बस आज हम आपको बता रहे हैं की जब भी शनि मंदिर जाएँ तो कैसे प्राथना करें.

कुछ लोग शनिदेव के समक्ष खड़े होकर दोनों हाथों से प्रणाम करते हुए अनजाने में प्रार्थना करते हैं कि हे शनिदेव, आप अपनी कृपा दृष्टि हम पर बनाये रखना. ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. क्यूंकि शनिदेव की वक्र दृष्टि जिस पर पड़ जाती है, उसका तो अनर्थ हो जाता है. शनिदेव तो स्वयं ही अपनी दृष्टि झुकाकर रखते हैं.
शनि मंदिर में सूर्योदय से पूर्व या सूर्यास्त के पश्चात् ही जाना चाहिए.

शनिदेव को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार या प्रणाम करने की जगह अपना सिर और धड़ शनिदेव के आगे झुकाते हुए दोनों हाथ कमर के पीछे ले जाकर उनको बांधकर नमन करना चाहिए. दोनों हाथों को जोड़ कर नमस्कार करने का अर्थ है या तो आप किसी का स्वागत कर रहे हैं अथवा उसको अपने यहाँ से विदा कर रहे हैं. इसलिए शनिदेव को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार नहीं करना चाहिए. 

शनिदेव के समक्ष प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि वे सब बुरे कार्य जो शनिदेव को पसंद नहीं है, उनको अब मैं नहीं करूँगा. यदि ऐसी प्रतिज्ञा करके उसका ईमानदारी से पालन नहीं करेंगे, तो भले ही कोई सैंकड़ों उपाए करते हुए लाखों रूपए खर्च कर देवे, वह शनिदेव के कोप से नहीं बच सकता.
शनिदेव को इस मन्त्र से प्रणाम करना चाहिए.

नीलांजन समाभासं सूर्यपुत्रं यमाग्रजम | छायामार्तण्ड संभूतं तं नमाति शनैश्चरं |


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

न करें ज्योतिष के अधिक उपायों को एक साथ हो सकता है नुकसान



कई देखा बार देखा होता है तो की कोई व्यक्ति बहुत अधिक परेशान होता है तो वो कई जगह हाथ-पैर मारता हैं. अपने जीवन में शान्ति लाने के लिए एक साथ कई ज्योतिष उपायों को एक साथ आजमाता रहता हैं. पर उसकी ये आदत उसको लाभ देने की वजाए हानि देने लगती है. ऐसा मानना है वैदिक काउंसलर विश्वजीत जी का. जो समय समय पर अपने अनुभव सांझा करते है. उन्ही अनुभव का यह निचोड़ हैं. 


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


कभी भी एक समय में सभी चीज़ों को व्यवस्थित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. अपनी इच्छाओं की प्राथमिकता तय करनी चाहिए और उसी के अनुरूप कार्य करना चाहिए. आप देखेंगे कि बहुधा एक अकेली समस्या कई रूपों में नज़र आती है. ऐसे में समस्या के एक रूप के लिए किया गया उपचार समस्या के बाकी रूपों को भी ख़त्म कर देता है. अत्यधिक उपायों का प्रयोग भी असंतुलन पैदा कर सकता है. इसे ज्योतिषीय और वास्तु उपायों के परिप्रेक्ष्य में समझें.


तृतीय भावस्थ बुद्ध वाले व्यक्ति को अपना निवासस्थान बार-बार बदलना पड़ता है, कहीं एक परमानेंट ठिकाना बनना मुश्किल ही होता है. यदि यह तृतीय भावस्थ बुद्ध बलवान हो तो २४वें वर्ष में ही भाग्योदय हो जाता है. मध्यम बली हो तो ३०वें वर्ष में और यदि अनिष्ट ग्रह्युक्त हो, तो ३६वें वर्ष में तो भाग्योदय होता ही है. इसके बाद भी भाग्योदय न हो रहा हो तो किसी विद्वान को अपनी कुण्डली दिखवाएं और पता लगवाएं कि आपका भाग्यरथ कहाँ फंसा हुआ है.


षष्ट भावस्थ चन्द्र्मा का एक गुण विलक्षण है. आप ऐसे व्यक्ति को बिना मतलब कितना ही परेशान करते रहो, चाहे उस बेचारे ने स्वप्न में भी आपका कोई नुक्सान न किया हो, वो पलट कर आपको कभी जवाब नहीं देगा, पूछेगा भी नहीं कि आप उसे खामखाँ क्यों तकलीफ़ दे रहे हो. लेकिन ऐसे जातकों की आत्मबल शक्ति इतनी अधिक होती है कि ये जिसका बुरा चाहें, उसे फ़ौरन वैसा ही फल भुगतना पड़ता भी है. सास - बहु सावधान, पति - पत्नी सावधान, बॉस - अधीनस्थ सावधान





those GIRLS born IN 1979 year what happened his life



यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

It was perhaps 2007 when many parents were used to visit me to know the time of marriage of their 28 years old daughters. The girls were born in 1979. This flow continued for 10 years more with other issues too when girls were grown up 38 years old.

1. Some girls got divorce within 2 or 3 years.(11 cases )
2. Husband left the wives at their parents home and were not interested to live with them (7 cases)
3. Husbands were abroad and there was a kind of separation (2 cases )
4. Husband expired within 5 years (2 cases )
5. No marriage at all. (27cases)
6. Married but compromised married life. Compelled to live together with husband as no other option (12 cases)

All above cases are of 1979 birth. This made me research on this issue and found some planetary common reasons. Till November 1979 Saturn and Rahu were together in Leo Sign.

5th house and 5th sign of natural zodiac Leo represents true love and romance. Saturn and Rahu both are present in Leo almost whole year so source of love and romance blocked.

11th house and 11th sign Aquarius represents long term relationship and marriage bonding. A true friendship. Here Ketu is present almost whole year.

7th house and 7th sign of zodiac Libra, represents marriage and life partner. Saturn is throwing his third aspect. Saturn has delay and denial effect in his aspect. Rahu has separative force which is mixed with Saturn aspect. So Libra sign is badly affected.

One thing I will add in conclusion that not all females born within 1979 has marital problems. So many other positive aspects are also working in the individual chart which may save the marriage and married life but this is what I have noticed in some cases of 1979 birth which I am sharing today.

This problem I have noticed in the male charts also but percentage are low. This write up is just my observation in my astrological journey.
ASHWIN RAWAL 22.08.2018

बुधवार, 22 अगस्त 2018

vastu tips this is really work वास्तु के वे सुझाव जो बदल दे आपका जीवन


Any textile or ready-made garments showroom, the walls should be off-white or pink.
A high building in the South-West or South is good as it blocks all the negative solar rays coming from the direction.
The upper story of a building should be a little less in height than the lower one to avoid family disintegration.
No hole should be left in the back wall as it leads to thefts and ghost scares.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

साउथ-वेस्ट ख़राब हो तो बहुत केयरिंग और आज्ञाकारी औलाद भी रत्ती भर रेस्पेक्ट नहीं करती. जब देखो हर वक़्त काट खाने को दौड़ती रहती है..
21 को जन्मे अपने एकतरफा विचारों की वजह से अहंकारी समझे जाते हैं, जिसके कारण 13 और 17 को जन्मे लोगों से दुश्मनी खामखाँ पनपती है.
शनि द्वितीय भावस्थ हों तो व्यक्ति की माँ की सेहत कभी भी सुखद नहीं रहेगी. अपने जीवनकाल में 3 से ज्यादा मकान बदलेगा.
राहु पञ्चम भावस्थ या पन्च्मेश संग युति तो सर्पश्राप होता है. केतु पञ्चम भावस्थ या पन्च्मेश संग युति तो ब्रह्मश्राप होता है.
बैंक से फण्ड चाहिये ? बेडरूम नार्थ-वेस्ट को बनाओ, साउथ-ईस्ट में रेड बल्ब ऑन रखो और प्रवेशद्वार को वास्तु-सम्मत करवाओ. बस ये ३ काम.
बुद्ध वक्री से मार्गी हो रहे हैं सो लीगल पेपर वर्क, प्रॉपर्टी नेगोशिएशन, रजिस्ट्री, जॉब एप्लीकेशन और मतभेद सुलझाने का दौर आ गया है.
यदि पंचमेश या नवमेश, दोनों में से किसी का भी संबंध, दशमेश के साथ है, और फिर भी सुख-समृद्धि नहीं है, तो वास्तुपुरुष ही रुष्ट हैं.
अगर सूर्य अथवा राहु, शुक्र से 12th भाव में हैं, मैरिड लाइफ में फिर सुपर क्लेश है. ज़्यादातर मामलों में डाइवोर्स ही होता देखा गया है

रोहणी नक्षत्र वाले व्यक्ति को सफलता 38 के बाद मिलती है. उससे पहले का टाइम टफ होता है. ब्लाइंड फेथ करने की वजह से डाउनफॉल आते हैं..

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

WHEN ONE GETS JOB



When a person gets a job ? When a person starts regular monthly salary or income ?

This is a burning question when a person crosses 21st years of age. Most of the questions asked to the Astrologers are pertaining to the job only.

Today let us discuss this issue in details.

SUN has the connection with one's livelihood, one's image and prestige in the society.

MOON has the connection with easyness in life, peace, flow of money, family happiness

SATURN has the connection with punctuality, time schedule, discipline, hard work, servitude, bonding, slavery and responsibility

MARS has a connection with joy and excitement, a kind of fear in a new and unknown atmosphere

Sun and Moon are two main planets who are running our life. Our life on earth, our breath our health our joy our sorrow everything is connected with these two main lumanaries. To run our life, food is must and to get the food money is must in this age.

In SHRI SUKTA also Sun and Moon are mentioned. Like...
Suryam hiranmayim laxmim jatavedo mm avaha.....

Chandram hiranmayim laxmim

jatavedo mm avaha.....




यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

In view of the above, a person can get the JOB only when either SUN or MOON in the birth chart is activated by the transiting SATURN.

Why Saturn ? Saturn is the lord of 10th (karma) and 11th (income) in the Natural Zodiac. And also significator of 6th house (Job).
Now how it activates ? Either by touching the degree of SUN or MOON in the same Sign or from opposit Sign. If not then 4th Sign, or 10th Sign from Sun or Moon.
This is the general time frame when luck starts to give opportunity. Now coming to close we shall have to watch the transit of Sun over or in square or in opposition to natal Mars or Saturn's degree. Thats it... Job or appointment letter will be received with excitement.

( I have given so many job predictions, transfer predictions, business predictions in the past, following only such transit patterns ! )

Whether a person gets job in the same city or in remote place will be decided by the transiting planets. We will discuss this too, next time.

In future I will disclose so many tested secrets in my posts. Hope you would enjoy my posts !!!

Ashwin Rawal 19.08.2018

PLANETS TO OPT FOR MEDICAL LINE



(Today I will discuss about the medical line. Students after clearing 10th, have 2 options. Whether to opt for Science or Arts/Commerce. If Science, then whether to choose A group or B group. Students are too much confused at this stage and parents have no clear idea what to do for their child. They seek the guidance from teachers or experts or friends but very rare go to Astrologer that what is the best academic line for their beloved smart child.)

Today we will focus on medical line as to who can be a Doctor who can go for para medical line in details. Also we will discuss whether MBBS ( Doctor ) BAMS ( Ayurvedacharya or Vaidya degree ) BHMS (Homeopath ) or BDS .

Always remember, In medical line, We have to focus on 6th house because 6th house is a store house of diseases, patients, medicines and health sector.

Now we will discuss the main conditions to go for medical line.

First of all we will know something about Venus in context of medical line. Venus is Shukracharya in mythology and Shukracharya had got such a 'MRIT SANJIVANY VIDYA' that He was giving new lives to all the demons who were killed in battles. Venus gives best knowlege of medicines. He can create miracles. Venus represents Dhanvantari or Ashwinikumaras.


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

1. Venus must be conected with Ascendant or Ascendant lord. Or Ascendant lord should be in Taurus or Libra. If not then, Venus must be in 6th house or in 12th house aspecting 6th house. Or 6th lord must be associated with Venus or in Taurus or Libra. So this way Venus connection with first or 6th house has maximum chance to become a successful Doctor if following conditions are also present in the chart.


2. Lord of 6th house should be either in 2nd hose (money), or in 10th house (profession or practice ) or in 11th (Income ) or in 8th house (aspecting 2nd house) or in 12th house (aspecting 6th house ).


3. Lord of 6th house is at 0 (zero) or 29 degree. This degree gives tremendous magnetic strength to the planet.

4. Lord of 6th house is either exalted or debilited in any house.

If any one of the above conditions from 2 to 4 is satisfied then opt for medical line undoubtedly.

Doctor's line is such a line that person has to dedicate maximum time to his work and he is dedicated to the society 24 hours and has to sacrify his personal family life. Saturn is the planet of service so Sun or Moon or Ascendant must be connected with Saturn. ( In most of the charts I have seen Saturn connected with Sun or Moon at very close degree and if not then Saturn is in Ascendant or 4th or 7th house.)

Mars/Ketu has connection with fast result and thereby Alopathy and operations/surgery.

Venus and Saturn has connection with Ayurveda. Venus is the planet of biology, various medical trees and plants, AUSHADHY and RAS VIDYA. Saturn prefers the old therapy with strong diet discipline.

Rahu is the planet of miracles, works at minute, subtle or microscopic level so Homeopathy is best selection for strong Rahu in Ascendant or 6th or 10th or with lord of first or 6th.

Dentistry is connected with 2nd house so if Ascendant lord or 6th lord is in 2nd and if 2nd house is strong then DENTAL line is preferable.

One more thing I would like to mention here is that fees of MBBS line is very very high and all parents can not afford the expense in lakhs of rupees for full course of 5 years. Sometime student is very smart clever and ranker but due to bad transit or dasha at the time of 12th examination, percentage are below 80/85 so they have to opt for BDS or BAMS or BHMS or Physiotherapy .

Also demands of Dental surgeons and Physiotherapists is much more in foreign countries so those students who wish to settle abroad prefer Dental or Physiotherapy.

Mars if connected with Venus makes expert in Chemistry and Pharmacuticals so if medical line is not possible due to percentage or heavy expense, then prefer B.Pharm degree.

In next post we will discuss whether to go for Surgical branch or Non surgical branch.

Whether to go for Clinical line or non clinical line.

And also detailed analysis whether to go for Radiology, Pediatric, Skin , Ophthalmology, Gynaecology, Cardiology, Orthopedic, Neurology, Nephrology etc etc.

(This post is my research after studying so many charts of Doctors, Surgeons, Vaidyas and Homeopaths so please read this carefully.)

ASHWIN RAWAL 19.08.2018

RAHU and BACTERIAS राहू और बैक्टीरिया



Today we will discuss some interesting facts about Rahu. Though It is a shadowy planet but it is too much effective in the universe. He follows each and everyone like a shadow.

Rahu and Ketu has more control over night. Rahu is more attached to Venus and Ketu is more attached to Saturn. Rahu's role is to continue births on earth so to create new new desires in the mind whereas Ketu's role is to free the soul from birth chanel.

Venus and Rahu jointly rules night between Sunset to Mid night. Saturn and Ketu jointly rules night between Mid night to Sunrise. So sunset to 12.00 am is Rahu zone and 12.00 am to Sunrise is Ketu zone.

Rahu with the Help of Venus creates Illusion (माया ) in the world between Sunset to Mid night and make the world extrovert in Rahu zone

All Hotels, Restaurants, Pubs, Dance Bars, Sex workers, Betting, Gambling Clubs and all Glamours in the world comes under the control of Rahu.

Ketu with the help of Saturn creates Rest, Sleep, Peace, Silence and Religious atmosphere between Mid night to Sunrise and make the world Introvert in Ketu zone .


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

Spirits, Spiritual world, Meditation, Worshiping, Mantras and Sadhana, Penance etc comes under the control of Ketu and Saturn between 12 am to Sunrise.
Also 14 January to 14 July is called Uttarayan which is controlled by Ketu and from 14 July to 14 January is called Daxinayan which is controlled by Rahu.

All the Virus, all the Bacterias and Mosquitoes are born and spread during this Rahu zone. I had seen One research episode on Discovery channel before couple of years. There was a study by Scientists on the growth of Mosquitoes, various Virus and Bacterias in Laboratory. It was found out that Growth of Bacterias was at higher level at Sunset time. Second research was maximum Bacterias and Virus were developed between July to November every year.

Note that this is a चातुर्मास period in India and more Worship and fasts are insisted by Rishis in these 4 months. Also this is Daxinayan Rahu Zone when Sun approaching Yama loka and going to Libra and getting debilitation there. This is the time when प्राण तत्त्व is at the lowest level in the Universe so Rahu is more active.

It was also found that maximum Bacteria growth was found in the end of June and end of October. ( Note that from 21 June to 3rd July Sun transits through Ardra Nakshatra, the star of Rahu and from 20 October to 2nd November Sun transits through Swati Nakshatra, the star of Rahu again.)

So all the Mosquitoes, Bacterias and Virus are controlled by Rahu alone. Ardra Swati and Shatabhisha are the seats of Virus and Bacterias.

Virus Bacterias and Mosquitoes are controlled when Sun is in Uttarayan, Ketu Zone between 14 January to 14 July. March April is the period when Sun transits Pisces and Aries towards Exaltation so प्राण तत्त्व remains at highest level in these 2 months which is also known as VASANT days in India.

यत पिंडे तत ब्रह्माण्डे । The same thing happens in our Body too. Maximum Bacteria and Virus develops in our body within above Rahu Zone period in चातुर्मास so various Flue, Malaria, Dengue, Typhoid, Cholera, Eye disease, Stomach upsets and Diarrhoea etc diseases are spread in the Society in this Rahu zone.

Rahu is the cause of Cancer and Cancer develops in Rahu mahadasha or Rahu antardasha which we will discuss in next post.

Ashwin Rawal 17.08.2018

सोमवार, 20 अगस्त 2018

हाथों और पैरों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए


धूप, ठंडा मौसम, सूखी हवा त्वचा को खराब करके उसे रूखा और बेजान बना देती है। अपनी रोज की दिनचर्या और रहन सहन के तरीकों में कुछ बदलाव करके आप त्वचा को रेशम सी मुलायम और चमकता हुआ बना सकती हैं। बेदाग, पिक्चर परफेक्ट स्किन हर लड़की का सपना होता है. सुंदर बेदाग त्वचा से ही आजकल सुन्दरता को परिभाषित करते है. अगर आपकी हेल्थी स्किन रहेगी तो आप खुदबखुद सुंदर लगेंगें.
एड़ियाँ फटती हों तो अरंडी का तेल, गुलाबजल तथा नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर एड़ियों पर दिन में दो-तीन बार मलें। मधुमक्खियों वाला मोम लेकर गर्म करें। पिघल जाए तो इसमें इसका आधा सरसों का तेल मिलाएं। अब किसी बरतन में पानी भरकर उसी में यह मिश्रण छान दें। जब यह पानी में नीचे बैठ जाए तो पानी फेंककर इसे किसी शीशी में रख लें। सोते समय रात में इस नुस्ख़े को एड़ियों में लगाने से एक सप्ताह में बिवाइयों में आराम मिल जाता है।
रात को सोने से पहले नारियल का तेल गुनगुना करके बिवाइयों में लगाएं तथा मोजे पहनकर सो जाएं। सबेरे गर्म पानी में पैरों को 15 मिनट तक डुबोएं तथा किसी ब्रश से हल्के-हल्के रगड़कर एड़ियाँ साफ़ करें। इसके उपरांत भीगे पैरों को कपड़े से सुखाकर कोई तैलीय चीज़ लगा लें।
एक चम्मच देशी मोम तथा एक चम्मच देशी घी गर्म करें। दोनों एकसार हो जाएं तो इस मिश्रण की गर्म-गर्म बूँदें बिवाइयों में टपकाएं। यह प्रयोग प्रतिदिन तब तक करें जब तक बिवाइयों से छुटकारा न मिल जाए। जैतून का तेल सहने योग्य गर्म करके नाख़ूनों को कुछ देर तक उसमें डुबाए रहिए। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपके नाख़ून मज़बूत होंगे। 100 ग्राम सरसों के तेल में 25 ग्राम मोम डालकर गर्म करें तथा एक उबाल आने के बाद उतारकर ठण्डा होने से पूर्व ही किसी चैड़े मुँह के पात्र में रख लें। इसे वैसलीन की तरह इस्तेमाल करें, त्वचा नहीं फटेगी। यदि फट रही हो तो ठीक हो जाएगी।
पैरों में गट्टे (गोखरू) हों तो पीड़ित स्थान पर मेंहदी का गाढ़ा लेप लगाकर पट्टी बाँध दें। दो-तीन घण्टे बाद इसे खोलकर धो दें। कुछ दिनों के अन्तराल पर कुछ ही बार यह प्रयोग करने से गट्टे समाप्त हो जाएंगे। सर्दी के मौसम में या पानी में काम करने से हाथ-पैरों की त्वचा फटती हो तो ग्लिसरीन में नींबू का रस मिलाकर मलना चाहिए। नींबू के छिलके नाख़ूनों पर मलने से नाख़ून चमकदार होते हैं। हथेलियों, कोहनी और एड़ियों का कालापन मिटाने और मैल हटाने के लिए नींबू के छिलकों को प्रभावित हिस्सों पर घिसकर गुनगुने पानी से धोना चाहिए। राजीव जी की किताब से लिए गए नुस्खें जो आपको लाभ देगें.

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

Oil massage important tips तेल मालिश कब और कैसे करें बहुत जरूरी जानकारी


कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अगर शिशु को बुखार हो या उसकी तबियत ठीक न हो, तो उसकी मालिश न करें। ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार के दिन तेल लगाने से परहेज करना चहिए। बच्चे की मालिश करना बहुत जरूरी है क्योंकि मालिश से ही बच्चे की त्वचा को पोषण मिलता है. पर कई बार इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है कि बच्चे के लिए कौन सा तेल सबसे बेहतर होगा. इस बारे में हम पहले बात कर चुके हैं. आज मालिश का तरीका बताने जा रहे हैं.

यूँ तेल मालिश आप पूरे साल कर सकते हैं फिर भी बसंत और जाड़े का 3-4 माह का समय इसके लिए विशेष लाभकारी है। उगते सूरज की लालिमा में प्रातःकाल तेल मालिश करना सबसे अच्छा है। वैसे दिन में कभी भी खाली पेट तेल मालिश कर सकते हैं। तेल मालिश के समय शरीर पर कम से कम कपड़े रहने चाहिए; जैसे कि निक्कर, जांघिया, लंगोट आदि।

सामान्यतः मालिश खुले हवादार स्थान पर करनी चाहिए। शरीर निर्बल हो और तेज़ असह्य हवा चल रही हो तो बंद कमरे में भी मालिश कर सकते हैं। घर में यदि पति-पत्नी दोनों मौजूद हों तो परस्पर एक-दूसरे की मालिश कर सकते हैं। यह सुविधाजनक रहेगा, अन्यथा अपने शरीर की ख़ुद मालिश करें।

ज़मीन पर चटाई आदि बिछाकर बैठकर मालिश करें। जिस अंग की मालिश करें ध्यान उसी अंग पर एकाग्र रखें और मन में उमंग के भाव बनाएं। तेल मालिश नीचे के अंगों से शुरू करके ऊपर की ओर करनी चाहिए। अर्थात् पाँव के तलुओं से मालिश की शुरूआत करके क्रमशः पंजे, पिंडलियों, घुटनों, जाँघ, नितंब, कमर, पेट, सीना, पीठ, गर्दन, चेहरा और सिर तक पहुँचें। इसे यूँ कहें कि पहले दोनों पैरों की बारी-बारी से करें।

मालिश की दिशा हृदय की ओर होनी चाहिए। हाथ-पैर की मालिश पंजों से शुरू करें और कंधों व नितंब तक बढ़ें। पेट-कमर पर भी नीचे से ऊपर की ओर हृदय की दिशा में मालिश करें। पेट और सीने की मालिश गोलाकार हाथ घुमाते हुए भी करें। पीठ की मालिश रीढ़ स्थान से शुरू करके किंचित ऊपर दिशा में बाहर की ओर करें। गर्दन की मालिश अंदर से बाहर की ओर तथा चेहरे की मालिश गालों से कनपटी की ओर करें। सामान्य समझ इतनी रखें कि हृदय से निकली धमनियों की गति की विपरीत दिशा में मालिश विशेष लाभप्रद है।

अनावश्यक दबाव देने के बजाय हल्का दबाव देते हुए आहिस्ता-आहिस्ता मालिश करनी चाहिए। कम-से-कम 15-20 मिनट और ज़्यादा-से-ज़्यादा 45 मिनट तक मालिश करें। बच्चों की मालिश प्रातःकालीन सूर्य की रोशनी जहाँ पड़ती हो वहाँ करनी चाहिए। इससे उनके शरीर को विटामिन ‘डी’ आसानी से प्राप्त हो सकेगी। बच्चों की मालिश के लिए नारियल, सरसों, जैतून के तेल उत्तरोत्तर बेहतर हैं। गाय के घी या मक्खन से मालिश करें तो अति उत्तम। यह लेख राजीव जी की किताब से लिया गया है.

दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वार कितना लाभ दे सकता है आपको जाने यहाँ....



किसी आवास का मुख्य प्रवेश द्वार सकारात्मक और नकारात्मक दोनो ऊर्जाओं को पार करने के लिए प्रवेश द्वार होता है । अधिकांश सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जाएँ यहाँ संचित हो जाती है और इसलिए आवास का यह हिस्सा अत्यंत सावधानी के साथ बनाए. घर का मुख वास्तु के अनुसार पूर्व या उत्तर दिशा में हो। इन दोनों दिशाओं के बाद लोगों की तीसरी पसंद पश्चिम दिशा में मुख्य द्वार वाला घर होता है लेकिन दक्षिण दिशा वाले मकान में लोग बसने से से पहले कई बार सोचते हैं.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वारों main gate एंट्रेंस की स्थिति एवं उनके प्रभाव

S1 घर में रहने वाले बच्चों (१४ वर्ष से कम आयु के लड़कों) के विकास पर बुरा प्रभाव. उनका व्यवहार माता-पिता की इच्छा के विपरीत रहता है.

S2 व्यापार के लिए अशुभ परन्तु बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए ठीक

types of energy fields develop in a building. If we divide 360 degree into 32 parts then energy field develops in each of that part of 11.25 degree, a devta is present in each of these 32 parts. What will be the effect of having an entrance door in each of these 32 parts has been described in Vāstu Shastra. We get the description of the effects and results a person will get with door located exactly at the place of each devta.

These energy fields are controlled by the five elements; their attributes change on the basis of 5-elements only. From E1 to E8 in the East, S1 to S8 in the South and similarly in West W1 to W8 and North (N1 to N8) directions, we get different locations of an entrance door.

No ❌ Vāstu remedies are required if entrance door is at the right ✔️ location but if it is wrongly located then there are 16 Vāstu Techniques with which we can get the good results.

S3 अत्यंत सफलता एवं समृद्धिदायक. भवन में रहने वाले साम, दाम, दंड, भेद द्वारा काम निकलवाने में दक्ष होते हैं.

S4 फक्ट्रियों एवं उद्द्योगों के लिए समृद्धिदायक. घर में लड़कों का जन्म अधिक होता है

S5 क़र्ज़कारक, कर्ज़ से मुक्ति में बाधाएँ. भवन निवासी अपनी समझ बुद्धि के सार्थक उपयोग में असमर्थ.

S6 अत्यधिक दरिद्रता का कारक. बिना वजह नुकसान पर नुकसान. भवनों के बिकने तक की नौबत.

S7 जीवन में उकताहट. सभी प्रयासों का फल निष्फल. हर श्रम गिरावट की ओर.

S8 सर्वाधिक गलत प्रवेश द्वार. वंश-खानदान से पूर्णतया कट जाना. धन एवंसंबंधों की हानि. जीवन के लिए खतरे का कारक.

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

जब इन महोदय का ग्रह प्रवेश के बाद पड़ा पहला त्यौहार होली तो.......



यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


कब लिया ये मकान ?
- सर, जनवरी में
- शिफ्ट कब किया ?
- सर मार्च में होली से पहले
- किसी ने बताया नहीं कि गृहप्रवेश के बाद पहला त्यौहार होली नहीं पड़ना चाहिए. मैं मंगल ग्रह गया हुआ था क्या ? लेने से पहले मुझे क्यों नहीं दिखाया और न ही मुहूर्त निकलवाया ?
- भैया, मैंने इन्हें तीन बार कहा था, एक बार विश्वजीत जी को बुला कर उनकी नज़रों से निकलवा लो, इन्होनें आपको शायद फ़ोन भी किया था, पर आप शायद कहीं बिजी थे, तो respond नहीं कर पाये
- तो दोबारा कर लेता. अब भी तो किया ही....
- कितने का लिया?
- सर cost, ब्रोकर और रजिस्ट्री मिलाकर 70 के लगभग पड़ गया
- चोरी कब हुई?
- परसों. 85 हज़ार नक़द और 6 लाख का सामान गया.
- मतलब 77 का पड़ा ये आशियाना...6 लाख बच सकते थे अगर अपना दिमाग न लगाता. अब करना क्या है?
- सर, दोबारा चोरी-चकारी न हो. आप मकान को अपने तरीके से सेट कर दो. वैसे ही बहुत क्लेश हो गया है, क्या सोच के लिया था, क्या भुगतना पड़ गया !

.....ज़्यादातर ठोकर खाकर और मुहं के बल गिरकर दांत तुड़वा के ही आते हैं, जबकि हज़ार बार समझाया है ज्योतिष वास्तु का महातम्य !

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

UNDERSTANDING IVF THRU ASTROLOGY



यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

Every female has the earnest desire to get motherhood or have a child in her laps after marriage. Every couple wants to enjoy 1 or 2 years without a child but after 2 years, parents are worried and they desire pregnancy. When 3 years passes without pregnancy then female herself is more worried about conception. Here starts medical check up and all treatments.

If scorpio or 8th house is afflicted with the malefic planets like Mars, Saturn, Rahu or Ketu then sperm count is low and motility is also weak in the male sperm report. If scorpio or 8th house is afflicted in the female chart then there is a problem with fallopian tubes or follicles problems in the ovaries. Remember only one malefic planet will not harm much but two malefics do affect. Ketu plays major role.

After some treatment if there is no result then Doctor advises for IVF or IN VITRO FERTILISATION.

What is IVF and how it is done ? Let us understand first.

Before IVF procedure the uterus is checked through Microscope to check the condition of ovaries and growth of follicles. Also the inside wall of the uterus. If follicles are not developed then hormones injection is given. If everything is ok then eggs are taken from follicles through catheter. The eggs and few drops of sperm are processed in a glass tube called Vitro. This is a micro process and done in special laboratory at a very low temperature.
After few days when embryo is ready it is planted in the Uterus again. Thats it.

The whole procedure is very costly. It costs One lac to 2 lac. If the fertilisation is not done in Vitro and fails then this huge money will be wasted and again new IVF date will be given by Doctors.

Here comes the Astrology. Every female has certain fertile days in a month. Now we have to take the help of astrological science and choose the most fertile day. For this we have to refer the rules and watch the transit of Moon. We will decide this from the female chart.

Note the Nakshatra of Lagna. Note the 7th, 14th and 21st Nakshatra also from this. So total 4 Nakshatras we have noted in the Lagna group.
Note the Nakshatra of Moon. Note the 14th Nakshatra from this Moon Nakshatra also. So total 2 Nakshatra in Moon group.
Now note the Nakshatra of Sun as per Sun's degree. Note the 14th Nakshatra from this. Total 2 Nakshatra in Sun group.

Total 8 Nakshatras are capable to create pregnancy. Sometime what happens that Some Nakshatras are common in all these 3 group so in that case there can be only 6 or 7 Nakshatras. Also remember that Common Nakshatra if any in the 2 or 3 group then that Nakshatra is most fertile for that lady.

Now as per menstruation cycle we have to note the date of MC. Leave 6 days after MC date. From 7th day to 23rd day we have to search the Nakshatra from the above list. The day on which one of the above listed Nakshatras is found we have to select that date for IVF.

But some important points we have to remember while choosing the Nakshatra.

Ketu should not be in that Nakshatra at the time of IVF. It may create miscarriage sometime.
If Rahu is in that Nakshatra at the time of IVF, then chances are there, that a soul of ex family member may enter the embryo later when foetus stage is developed. Rahu opens the door for the souls who are willing to enter the foetus due to their strong desire to take birth in the same family.
Saturn on that Nakshatra should also be avoided. Because when Moon touches that Nakshatra, Vish Yoga or Punarphoo dosha will be there so development of Embryos will be slow and child will be weak.
If Jupiter is aspecting Moon that day then be rest assured that IVF will be successful and healthy child will be born.

So this way we have to consider so many things to decide the date of natural conception and also IVF.

Also before deciding the IVF month we have to check the position of the planets after 9 months in the chart of husband and wife and confirm whether hereditary planets are repeated in the child or not. Because a child is born with the support of parents chart so certain combinations will be common in the child.

I have guided so many couples in past who had no child even after 6 7 years marriage and got result through natural conception and also through IVF by just following perfect time schedule as per both charts and applying above rules. ( But before doing all the calculations I always check KP horary that whether child birth is confirmed or not especially in much delayed cases. )

Astrology is a great science like medical science but no research work is done on progeny matters.

Ashwin Rawal 12.08.2018

शादी और मकान का समाधान है यहाँ.....



यह लेख आपकी उस समस्या की और इंगित करता है जिसकी वजह से आपकी जिन्दगी नरक बन सकती हैं. एक शादीशुदा जिन्दगी खुशहाल हो तो जीवन में आनद आता हैं. इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी आपको कई समस्या लेकर आती हैं. इस समस्या पर यह आलेख है विश्वजीत जी का. जिन्होंने अपना अनुभव शेयर किया है.

पति महोदय ने तीन बरस पहले मुझसे दो मसलों पे राय ली थी - शादी और खुद का मकान. शादी का बताया कि जिस लड़की से ब्रेकअप-सा हुआ है, उसी से होगी, २०१६ में होगी और उसके बाद अपने मकान में शिफ्ट होगा. मकान कभी भी ख़रीद सकता था, लेकिन तथाकथित स्वयंभू महान पण्डितों के अनुसार, उसे कभी भी अपने खरीदे हुए मकान में नहीं रहना चाहिए था. खैर... मैं जनवरी २०१६ में हुई इस शादी को अटेंड नहीं का सका और न ही उसके बाद हुए गृहप्रवेश पर जा सका. साक्षात् महालक्ष्मी स्वरूपा भाग्याशालनी से विवाह हुआ.

अब बच्चा नहीं हो रहा है...

देश की सेकंड बेस्ट महंगी IVF स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने 7-8 लाख लगवा दिये, जिसकी कतई ज़रूरत ही नहीं थी. दोनों की कुण्डली में निसंतान्ता-योग ही नहीं है, बीज-स्फुट भी पर्याप्त हैं. दिक्कत सिर्फ प्रॉपर टाइमिंग की थी, घर के बेतरह पटरी से उतरे वास्तु दोष् की थी. ज़ोन बलेंसिंग की थी. म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग की थी. ये वो मसले थे, जिनको थोड़ी सी मेहनत से ही संभाला जा सकता था.

दोनों को पहले साथ-साथ, फिर अलग-अलग अक्ल दी. अब उनके घर जाकर बेबी कन्सीव करने योग्य वास्तु सम्मत परिवेश बनाना है, एक वैदिक कैलेन्डर भी बना कर देना है, कब-कब संतान-सुख हेतु अग्रसर होना है, जिसमें एक स्वस्थ दीर्घायु कुलदीपक किलकारियां मारने पधारे. अगर इसी महीने मैंने वो घर संभाल लिया, तो दिसम्बर तक #खुशखबरी पक्की !!

इनके साले जी की पिछले बरस १८ अप्रैल को टिपिकल पंजाबी-मुल्तानी स्टाइल में शादी हुई. रोके से शादी वाले दिन तक ये रिश्ता तीन बार टूटते-टूटते बचा. क़ुदरत तो हमेशा की तरह अपना काम कर ही रही थी, लेकिन कोई समझदार वहां नहीं था, जो उसका इशारा समझता....आखिरकार, शादी हो ही गई !

अब लड़की के घरवाले लड़के पर माँ-बाप से अलग रहने का दबाव बनाने लगे. लड़का पुष्य नक्षत्र प्रथम पद का जन्म. मैं बता नहीं सकता कि ऐसा गऊ समान लड़का मैंने आखरी बार कब देखा होगा. मुझसे बात करते हुए उसकी आवाज़ में एक रुआँसा कम्पन था जो तब बंद हुआ जब मैंने उसकी डायमंड रिंग उतरवा कर उसकी बहन को संभलवा दी. ऐसी तंत्रित करवाई हुई थी वो सवा लाख टकी अंगूठी. लड़की भाग्यहीना, घर की दुश्मन, अवगुणों की खान, अमावस्या की पैदाइश, घर का कामकाज़ तो छोड़ो, पति को एक ग्लास पानी भी न पूछे. फ़ुल नौटंकीबाज़, दो बार में सब कुछ समेट के मायके जाकर बैठी हुई है अब २५ दिनों से....ये सब बेहाल-परेशां, अब आगे क्या करें ! लड़के का खानदान निहायत शरीफ़ और इज्ज़तदार.

शराफ़त का अंदाज़ा सिर्फ़ इसी बात से लगा सकते हैं, कि बावजूद मेरे ये बताने के, कि इस केस में कोई होप नहीं है, डाइवोर्स ही एकमात्र उपाय है, अगले 6 बरस तक उस लड़की के ग्रह-नक्षत्र भयानक विपरीत हैं, तुम सबका जीना मुहाल कर देगी, सब कुछ हड़प भी सकती है, वो बार-बार मुझसे सिर्फ़ यही पूछता रहा, हुकुम - मैं छ साल भुगत लूँगा, फिर तो ठीक हो जायेगा ना !

उसकी इस करुण याचना के सामने मैं बेबस था. उस लड़की की मंशा ये सीधे-सादे बन्दे समझ नहीं पा रहे थे. और खुद कबूतर बनकर सामने झपटने को तैयार बैठी बिल्ली को देख कर आंख मूँदे बैठे थे कि बिल्ली चली गई....ऐसे खुर्राट बिल्लियाँ भागी हैं कभी !

इन्हें मार-भगाया जाता है....

अब इसके घर को आने वाले कोरट-कचहरी के लिए सक्षम करना है. इस लड़के को इसके हाल पे छोड़ दिया तो ये कहीं का नहीं रहेगा.

किसना की गाय है ये....
यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


शनिवार, 11 अगस्त 2018

exact remedy for weight loss मोटापा दूर करने के इससे अचूक उपाय नहीं जानते होंगे आप


मोटापा दूर करने के लिए दरअसल आहार को कम करने के बजाय उसे संतुलित करने की ज़रूरत है। भोजन में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए जो कम वसायुक्त हों और जिनका ऊर्जामान (कैलोरी) कम हो, परंतु वे शरीर के लिए ज़रूरी पोषकता की पूर्ति करने वाली हों।
आहार संतुलन के बाद विहार में भी संतुलन ज़रूरी है। अर्थात् पूरे दिन में से कुछ समय आपको शारीरिक श्रम के लिए अवश्य ही निकालना चाहिए। जितनी ऊर्जा शरीर को भोजन से मिलती है अगर उससे ज़्यादा श्रम में ख़र्च होती है तो समझिए कि मोटे लोगों के लिए सार्थक परिणाम निकल सकते हैं। आहार-विहार को संतुलित करते हुए मोटापा घटाने का फिलहाल एक कार्यक्रम दिया जा रहा है, मोटे लोग इसे अपनाएं और लाभ उठाएं-
1. 6-7 घण्टे की पर्याप्त नींद लेने के बाद सबेरे जल्दी उठने की आदत बनाएं। उठने के बाद सबसे पहले 1 गिलास गुनगुनेे गरम पानी में 2 चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर गटागट पी जाएं। अब कुछ देर टहलने के बाद शौच के लिए जाएं।
2. शौचादि से निवृत्त होकर कम से कम 3-4 किलोमीटर तेज़ क़दमों से टहलने निकलें, हो सके तो थोड़ी दौड़ भी लगाएं। याद रखें धीरे-धीरे चहलक़दमी करने से मोटापे पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। टहलने के बाद समय हो तो कुछ योगासन व्यायाम करें। टहलने के बजाय चाहें तो केवल आसन व्यायाम से भी काम चला सकते हैं। आसनों में सूर्यनमस्कार, उत्तान पादासन, हलासन, धनुरासन, जानुशिरासन, वक्रासन, ताड़ासन, पश्चिमोत्तान आसन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन में से पहले आसान आसनों से शुरूआत करके धीरे-धीरे जितने आसन कर सकें, करें। उड्डियान बंध तथा भस्त्रिका प्राणायाम भी करें। आसन-व्यायाम फ़़ुरसत हो तो सबेरे शाम दोनों समय खाली पेट कर सकते हैं; और बेहतर परिणाम मिलेगा। इतना अवश्य समझ लें कि आसन-व्यायाम योग्य व्यक्ति से सीख-समझकर ही शुरू करना चाहिए।
3. नाश्ता हल्का-फुल्का करें। कोई एक क़िस्म का एक पाव फल या फल का रस लें। 50 ग्राम मँूग में थोड़ा गेहूँ, थोड़ी मेथी मिलाकर अंकुरित करके सेंधा नमक और नींबू का रस मिलाकर भी नाश्ते के रूप में सेवन कर सकते हैं। दूध पीते हों तो मलाई उतारकर एक पाव दूध में आधा चम्मच सोंठ तथा 6-7 मुनक्का या थोड़ा अंजीर डालकर उबालें और गुनगुना रहने पर पिएं। चाय पीने का इरादा हो तो अदरक या सोंठ, तुलसी, काली मिर्च, लौंग, इलायची, मुलहठी आदि जड़ी-बूटियों की चाय इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह की आयुर्वेदिक चाय गुरुकुल कांगड़ी, दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट (स्वामी रामदेव), गायत्री परिवार, संत आसाराम बापू आश्रम आदि की बनी हुई मिलती है।
4. मोटापे से ग्रस्त लोगों को दोपहर और शाम के भोजन में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। तेल, घी से बनी वसायुक्त और ज़्यादा प्रोटीन व कार्बाेज युक्त चीज़ों का सेवन हर हाल में सीमित कर देना चाहिए। भोजन से पहले पर्याप्त मात्रा में सलाद खाएं। हरी सब्ज़ियों की मात्रा भरपूर रखें और गेहूँ की रोटी कम खाएं। अगर मोटापे की समस्या ज़्यादा हो तो कम से कम एक माह के लिए गेहूँ की रोटी खाना एकदम बंद कर दें। इस दौरान जौ के आटे से बनी रोटी भोजन में लें या साबुत चने में जौ मिलाकर पिसवा लें। इस आटे की रोटी स्वादिष्ट भी लगेगी। 10 किलो चना हो तो दो किलो जौ मिलाएं तो अच्छा लाभ मिलेगा। दालों में छिलकायुक्त मूँग, मसूर का सेवन बेहतर रहेगा।
चिकित्सा के शुरू में यदि एकाध हफ़्ते तक सिर्फ़ मौसमी फल, फलों के रस, सलाद और हरी सब्ज़ियों व दाल पर ही निर्वाह करें तो अच्छा है। इसके बाद धीरे-धीरे जौ की रोटी सेवन करना शुरू करें। एक डेढ़ माह बाद गेहूँ की रोटी खाना शुरू कर सकते हैं। दोनों समय का भोजन इसी तरह का करें। शाम को सोने से दो-तीन घण्टे पूर्व भोजन कर लेना हितकर है। क़ब्ज़ियत दूर करने के लिए एनिमा ले सकते हंै या सोने से पूर्व एक गिलास गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच त्रिफला में दो चम्मच ईसबगोल मिलाकर सेवन करें। त्रिफला के स्थान पर आँवले का चूर्ण भी ले सकते हैं। वैसे भी भोजन आदि के साथ ताज़ा या सूखे आँवले का चूर्ण, जो भी मिले, अवश्य सेवन करें।
दोपहर के भोजन के साथ मलाई रहित दूध से जमाई दही या छाछ भी ले सकते हैं। इससे मोटापा घटाने में मदद मिलेगी। भोजन में यह पूरा सुधार अपनाते हुए इतना याद रखें कि शुरू में एक हफ़्ते तक फल-सब्ज़ियों पर निर्वाह करने के बाद अचानक ही ढेर सारी रोटियाँ न खाना शुरू कर दें। एक-दो रोटी से शुरू करके धीरे-धीरे रोटियों की संख्या यथोचित मात्रा तक बढ़ाएं।
मोटापा, ख़ासतौर से पेट और कमर का, घटाने के लिए एक अच्छा प्रयोग यह है कि दोनों समय भोजन करने के तुंरत बाद आधा गिलास उबला हुआ गर्म पानी चाय की तरह जितना गर्म पी सकें पी जाएं। यह प्रयोग डेढ़-दो माह तक कर सकते हैं। इसे बहुत लंबे समय तक नहीं चलाना चाहिए। यह प्रयोग प्रसव के बाद महिलाओं के पेट बढ़ने की समस्या में विशेष लाभप्रद है। गठिया, क़ब्ज़, गैस, यकृत रोग, मासिक धर्म की अनियमितता, आँखों के नीचे के कालेपन आदि में भी गर्म पानी का प्रयोग काफ़ी हितकर है।
दोपहर और शाम के भोजन में 8-9 घण्टे का अंतराल हो तो बीच में 3 या 4 बजे तक कोई हल्का पेय या फल लें। थोड़े भुने चनों के साथ आयुर्वेदिक चाय लेकर भी काम चला सकते हैं।
इतने उपायों पर अमल करते हुए आप कुछ दिनों में मोटापे की समस्या पर तो विजय पा ही जाएंगे, आपके पोर-पोर में स्फूर्ति का भी संचार होगा। इन उपायों के साथ चाहें तो बायोकैमी की कल्केरिया फास 3x या 6गx, काली फास 3x, काली म्यूर 6x, नेट्रम म्यूर 3x तथा साइलीशिया 12x नामक दवाओं की एक-एक टिकिया मिलाकर एक घूँट गरम पानी के साथ दिन में तीन-चार बार जब तक मोटापा न कम हो जाए तब तक सेवन कर सकते हैं। याद रखें कि बायोकैमिक दवा की टिकिया निगलने के बजाय जीभ पर रखकर चूसनी होती है। यह उपाय सोने पर सुहागा का काम करेगा। इसके अलावा चरित्रगत विशेषताओं के आधार पर चुनी गई कई होम्योपैथी औषधियाँ भी मोटापा घटाने में अच्छा प्रभाव दिखा सकती हैं। राजीव दीक्षित जी के किताब से लिए गए यह उपाय बहुत ही कारगर 

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

The body fat will melt like butter This home remedies शरीर की चर्बी को मक्खन की तरह पिघला देगें यह घरेलु नुस्खें



आज हम आपको राजिव दीक्षित जी की किताब के कुछ अंश लेकर आये हैं जो आपको मोटापा दूर करने में मदद करेगे, आपके बेडोल शरीर को शेप में लेकर आयेगे. 


1 गिलास पानी में 4 बड़े चम्मच भर सिरका खाली पेट सेवन करते रहने से कमर का मोटापा दूर होता है। कुलथों को पकाकर खाने से शरीर की चर्बी छँटती है। सायंकाल के समय 6 माशा त्रिफला कोरे मिट्टी के पात्रा में लगभग छटाँक भर जल में भिगो दें। प्रातः मसल-छानकर तथा एक तोला शहद मिलाकर नियमित पिएं।

पेट, कमर व कूल्हों की चर्बी कम करने के लिए भाप सेंक करना चाहिए। यदि प्राकृतिक चिकित्सालय आदि में व्यवस्था न हो तो यह उपाय आप घर में भी कर सकते हैं। इसके लिए एक बड़े भगोने या पतीली में एक चम्मच नमक तथा तीन-चार चम्मच अजवायन डालकर पानी भर दें। बरतन पर जाली या चलनी आदि रखकर पानी को उबालें। जब भाप उठने लगे तो दो छोटे तौलिए ठण्डे पानी में भिगोकर निचोड़ लें तथा बारी-बारी से जाली पर रखकर भाप से गर्म करके पेट, कमर तथा कूल्हों की सेंक करें। इस उपाय से धीेरे-धीरे चर्बी छँटने लगेगी।

प्रातः शौच जाने से पूर्व एक गिलास ठण्डे पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर नियमित कुछ दिनों तक पीने से चर्बी कम होने लगती है। तुलसी के पत्तों के रस में शहद मिलाकर नियमित चाटते रहने से चर्बी कम होती है। 1 तोला मूली चूर्ण इतने ही शहद में मिलाकर पानी के साथ सेवन करने से चर्बी छँटती है। बड़ी हरड़, आँवला तथा बहेड़े का छिलका (त्रिफला) समान भाग लेकर चूर्ण बनाकर इसमें से 1 तोला चूर्ण शहद मिले पानी के साथ सेवन करने से 40 दिनों में मोटापा कम होने लगता है।

त्रिफला व गिलोय के काढ़े में 250 मि.ग्रा. लौह भस्म मिलाकर पीने से मोटापा बढ़ना रुक जाता है। 12 ग्राम शहद में 3 ग्राम चित्रकमूल का चूर्ण मिलाकर चाटने से पेट बढ़ना रुक जाता है। 1 तोला गिलोय, 3 तोला बायबिडंग, 2 तोला छोटी इलायची, 4 तोला इन्द्रजौ, ढाई तोला बहेड़ा, 5 तोला बड़ी हरड़, 7 तोला आँवला तथा 8 तोला शुद्ध गुग्गुल लें। गुग्गुल के अलावा पहले शेष सभी चीज़ों का चूर्ण बनाएं, इसके बाद गुग्गुल में मिलाकर अच्छी तरह कूटकर रख लें। आधा से 1 तोला यह चूर्ण शहद में मिलाकर सबेरे शाम पानी के  साथ सेवन करना चाहिए.

बुधवार, 8 अगस्त 2018

Road Hit or T-Junction Property: Good or Bad a per Vastu



यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


T-point or T-Junction houses are those houses which are built at the end of a road. According to vastu shastra, such houses are called Marg Vedhit (मार्ग वेधित) / road-hit houses. In simple language, it could be said these houses are at T-Junction.

This is a general belief that T-Junction houses are not auspicious for living in and working in. this is also a reason why T-Junction houses are easily available for buyers. However, the truth, in that certain houses, located at T-points, are very lucky for some people---they help them in their growth and success.

For example, a T-Junction at the North zone, North-East zone or East zone proves highly profitable. In the rest 13 vastu zones, it is not beneficial and proves harmful. Due to residing in such houses, people could face severe losses throughout life.

In addition to this, there are other surprising facts about houses located at T-Points. For example, a house located at a South-East T-junction is highly fruitful for doctors. A building is particularly beneficial for business consultants if a road, from South-West direction hits a building which is located on the Western side of their building. Get proper analysis for your residential and working space.

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

Very important tips of numerology अंक शास्त्र के बहुत ही महत्वपूर्ण सूत्र


आज अपने ब्लॉग पर चर्चा करेगे अंक शास्त्र की. हर किसी के जीवन में अंको का बहुत महत्व होता हैं. आपका जन्म, मृत्यु, जीवन की अच्छी बुरी घटनाएं सब अंको पर ही आधारित होती हैं. क्योकिं समय भी अंकों का ही रूप है. ग्रहों के अंश भी अंकों का ही रूप है. इसलिए आप अख सकते है की जीवन में हर घटना किसी भी अंक से जुडी होती हैं. जैसे में अपना जीवन देखू तो मेरी जीवन की महत्वपूर्ण चीजों में ७ अंक बहुत ही ख़ास है. जून का महीना ख़ास है. आज अंक ज्योतिष के कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स लेकर आये हैं.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

If your name begin from "E" alphabet, then you should know that this vibration is quite versatile and inspirational. Holding onto freedom, it embraces travel, movement, and flexibility. It is straightforward and direct. It is usually interested in spiritual matters. It likes to learn and enjoys words, whether in written context or in speaking. It holds within it a lot of energy and vitality. With the amount of energy that moves through an 'E', it usually remains fairly calm. Too many 'E's' can bring on impulsiveness and restlessness. numerology

सिंगल डिजिट याने 1 से 9 के बीच बर्थ डेट होना काफ़ी फ़ायदेमंद होता है बजाये डबल डिजिट डेट्स पर जन्म लेने के. जैसे 6 को जन्मे Vivek Singh का शुक्र ही प्रधान होगा लेकिन 15 को जन्मे का सूर्य (1), बुद्ध (5) और शुक्र (6) - तीन-तीन ग्रह को बड़ी बुद्धिमत्ता से कंसीडर करना पड़ेगा या जो 24 को जन्मे, उनका चन्द्र्मा (2), राहु (4) और शुक्र (6) - फिर तीन-तीन ग्रहों को बड़ी सूक्ष्मता से विश्लेषित कीजिये.

अब वेस्टर्न लोग तो मामा चचा ताऊ सबको अंकल बना देते है लेकिन धन्य है हमारे महर्षि, जिन्होंने वैदिक अंक ज्योतिष की रचना कर हमारा दिशा निर्धारण किया. वैदिक अंक ज्योतिष में 15 या 24 का अर्थ केवल 6 ही होता तो हम भी फिरंगियों की भांति कुएँ के मेंडक होते.

व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए हर डिजिट को और वो भी अत्यंत सावधानीपूर्वक. अर्थ का अनर्थ होने में देर कभी न लगती भाया...

जैसे मेरी बर्थ डेट 17 है. अब वेस्टर्न न्यूमेरोलोजी तो इसे, आव देखा न ताव और 1+7=8 यानि शनि मेरा मूलांक स्वामी होना चाहिये. इतना भर तो सही है, लेकिन केवल शनि ही माइबाप नहीं न होंगे, सूर्य (1) और केतु (7) भी तो अपना समानुपाती (proportional) प्रभाव रखेंगे ता-उम्र...

इसे ही वैदिक अंक ज्योतिष कहते हैं.

4 तारीख को जन्मे व्यक्ति की 3 और 5 तारीख को जन्मे व्यक्ति से पार्टनरशिप सहज नहीं चलती, बहुत कटुतावश अलग होते हैं..

PM shri Narendra Modi and 2019- क्या होगा २०१९ के चुनाव में मोदी का


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.


( Saturn in Sagittarius is not good for Modi ji since this is the last phase of Sadesati and Saturn is aspecting his natal Sun. Rahu in Cancer is also aspecting natal Moon

So this planetary position in Modi ji's chart is not fair. Saturn and Rahu will damage the image and will give some shocks in state election results. People will not be happy and Karishma will be reduced in 2018. Opposition parties will become stronger than 2014. )

Yes, transit of Saturn is negative from October 2017 and at the age of 68th, His 8th house is activated so he faces this upset now a days. He is in stress and He will realise that time is changed.

But this is not his downfall or reversal. It is a temporary setback. From 17th September 2018 he will enter in 69th year which will be His 9th house activation and lord of 9th house is also in Ascendant so he will again gear up.

From October 2018 Jupiter will enter Scorpio so again He will be accelerated towards Power. At the time of election result in 2019, Jupiter will be over Moon and Mars. Also aspecting 5th 7th and 9th house so he will be again get Power but seats will be reduced in comparison to 2014.

For Modi ji 2014 was a Golden year of life. We can call it a Karishma year.

Let us go back and focus on 2014. His 5th house was activated where Rahu is placed. So Rahu was the controlling planet from 17.09.2013 to 17.09.2014 and Rahu gave too much fame and respect to our PM in 2014.

Rahu made Shri Mukesh Ambani multi billionare. Rahu made Modi ji Prime Minister since Rahu is the controlling power of India. See Rahu is in Ascendant in Independance chart as well as in Republic day chart too !!

He was also running Moon Rahu dasha so I had predicted that time that He is our new PM in 2014. It was 'Har Har Modi Ghar Ghar Modi' days. Rahu created magnatic influence over Indian Public.

But 2019 has Moon Ketu dasha. So that 2014 karishma is missing in 2019. But Ketu is with Sun and Sun is the lord of 10th so he will again come to power !!!

Anyways Modi ji will again come to Power in 2019 but there is a difference between Rahu and Ketu period. Much stress and compromise will be there.
One more thing I would like to mention here.

17th September is the Birth Day of our PM. On 17 September 2018 Saturn is in 8th house at 8 degree in Independence chart of India and Sun is squaring this Saturn. Mars and Ketu are also very close in 9th house. Mars is the owner of 7th house which denotes Opposition party.

I smell some plan of Opposition Party on this day. I can't predict what exactly will happen but it is quite possible that a new UPA coalition may be announced on this day by Sonia Gandhi, Mayavati and Mamata Banerjee with all opposition parties. Gift of a new official Alliance on PM's Birth day !!! Let see.

Time is always changing and nothing is permenant in this world. Days are there for India to come !!! We may be alive or not, but India will be a supreme power one day !!!

Ashwin Rawal 03.06.2018

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...