कमजोर व्यक्ति
अत्यंत कमजोर व्यक्ति को संतरे का रस थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दिन में 2-3 बार देने से शरीर पुष्ट होने लगता है। बच्चों के सूखा रोग में जब शरीर का विकास रुक जाता है तब संतरे का रस पिलाने से उसे नवजीवन प्राप्त होता है।
Friday 25 March 2011
हड्डियाँ मज़बूत करने के लिए
पलाश के गोंद का पाउडर १-२ ग्राम, दूध के साथ लेने से हड्डियाँ मजबूत होती हैं ।
वीर्यवान बनने के लिए
पलाश का गोंद पचने में भारी होता है, लेकिन आंवले के रस के साथ लें तो हिजड़ा भी मर्द बन जाए...........तो मर्दों की तो बात ही क्या ..........
सांप के काटने पर
सांप के काटने पर पलाश के पेड़ की छाल रगड़ के, सौंठ डाल कर काढ़ा बना के १२-१२ ग्राम हर घंटे में दो, विष उतर जाएगा ।
Wednesday 23 March 2011
झगड़ा शांत करने के लिए
अगर कोई लड़े तो एक-एक चुल्लू पानी उन पर व एक चुल्लू अपने ऊपर डाल दें । जैसे पति-पत्नी लड़े तो बच्चे दोनों पर व अपने ऊपर पानी डाल दें तो झगडा शांत हो जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें