शुक्रवार, 6 मई 2011

Bimari 6

कमजोर व्यक्ति

अत्यंत कमजोर व्यक्ति को संतरे का रस थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दिन में 2-3 बार देने से शरीर पुष्ट होने लगता है। बच्चों के सूखा रोग में जब शरीर का विकास रुक जाता है तब संतरे का रस पिलाने से उसे नवजीवन प्राप्त होता है।



Friday 25 March 2011

बवासीर

बवासीर में पलाश के कोमल पत्तों की सब्जी बनाकर खाएं ।



हड्डियाँ मज़बूत करने के लिए

पलाश के गोंद का पाउडर १-२ ग्राम, दूध के साथ लेने से हड्डियाँ मजबूत होती हैं ।



वीर्यवान बनने के लिए

पलाश का गोंद पचने में भारी होता है, लेकिन आंवले के रस के साथ लें तो हिजड़ा भी मर्द बन जाए...........तो मर्दों की तो बात ही क्या ..........



सांप के काटने पर

सांप के काटने पर पलाश के पेड़ की छाल रगड़ के, सौंठ डाल कर काढ़ा बना के १२-१२ ग्राम हर घंटे में दो, विष उतर जाएगा ।



मिर्गी

मिर्गी में पलाश के पेड़ की जड़ का रस नाक में डालो ।



मधुमेह

मधुमेह में पलाश के पत्ते पानी से पीस के उसका रस पियें ।




आई फ्लू / eye flu

आँखे आई हों तो पलाश के पत्तों का रस शहद के साथ मिलाकर आँखों में डालें ।


Wednesday 23 March 2011

झगड़ा शांत करने के लिए

अगर कोई लड़े तो एक-एक चुल्लू पानी उन पर व एक चुल्लू अपने ऊपर डाल दें । जैसे पति-पत्नी लड़े तो बच्चे दोनों पर व अपने ऊपर पानी डाल दें तो झगडा शांत हो जायेगा ।



पूजा का कमरा

दक्षिण-पश्चिम में घर का मुखिया रहे अथवा उस तरफ का कमरा पूजा व ध्यान का हो ।



खुजली में

अरंडी का तेल लगाने से खुजली में आराम होता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...